अहमदाबाद

रिक्शा व कार की भिड़ंत में तीन की मौत

जूनागढ़ जिले की माळिया हाटीना तहसील के गळोदर गांव के निकट हाईवे पर रिक्शा एवं कार की टक्कर में गुरुवार सुबह एक बालिका सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

अहमदाबादJan 26, 2018 / 08:05 pm

मुकेश शर्मा

Three killed in rickshaw and car collision

राजकोट/जूनागढ़।जूनागढ़ जिले की माळिया हाटीना तहसील के गळोदर गांव के निकट हाईवे पर रिक्शा एवं कार की टक्कर में गुरुवार सुबह एक बालिका सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि रिक्शा सवार अन्य छह यात्री घायल हो गए। घायलों को वेरावल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

माळिया हाटीना पुलिस के अनुसार यह हादसा गुरुवार सुबह गळोदर के निकट हुआ। तेजी से जा रही कार ने रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में गिर सोमनाथ जिले की वेरावळ तहसील के छात्रोडा गांव निवासी सनम विपुल सोलंकी (३), मरियमबेन हकुभाई सोलंकी (३०) एवं गडु गांव निवासी हाजी अल्लारखा परमार (६०) शामिल हैं।

छात्रोडा गांव निवासी विपुलभाई भीखाभाई सोलंकी सहित परिवार के सदस्य जूनागढ़ जिले के माणावदर गांव में गए थे। माणावदर से गुरुवार सुबह रिक्शा में छात्रोडा गांव जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में यह हादसा होने से बालिका सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छात्रोडा गांव निवासी जीणीबेन सोलंकी (४०), हेतलबेन सोलंकी (२५), भीखु सोलंकी (५०), उकाभाई सोलंकी (३७), अफजल सोलंकी (१०) सहित छह यात्री घायल हो गए। घायलों को माळियाहाटीना में प्राथमिक उपचार के बाद वेरावळ रेफर किया गया। इस मामले में छात्रोडा गांव निवासी विपुल सोलंकी ने मामला दर्ज कराया है।

हमला कर चौकीदार दम्पती से लूट

राजकोट-अहमदाबाद हाईवे पर बामणबोर जीआईडीसी स्थित कम्पनी के प्लॉट में चौकीदार दम्पती पर बुधवार रात को अज्ञात लोगों ने हमला किया और नकदी व गहनों को लूट ले गए।
जानकारी के अनुसार सुरेन्द्रनगर जिले की चोटीला तहसील के बामणबोर जीआईडीसी में गुजरात फोर्जिंग कम्पनी के प्लॉट में नरेन्द्र राजपूत व उनकी पत्नी अनीता राजपूत चौकीदार के रूप में कार्यरत हैं और कम्पनी के कमरे में ही रहते हैं। बुधवार रात को अज्ञात तीन जनों ने दम्पती पर हमला किया और गहने व नकदी को लूट ले गए। जख्मी दम्पती को कुवाडवा में प्राथमिक उपचार केबाद राजकोट सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में बामणबोर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

Home / Ahmedabad / रिक्शा व कार की भिड़ंत में तीन की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.