सोमनाथ में तीन आधुनिक चेक पोस्ट का लोकार्पण
मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए

पेज 5 के लिए एंकर...
प्रभास पाटण. गिर सोमनाथ जिले में प्रभास पाटण-सोमनाथ स्थित प्रथम ज्योतिर्लिंग व जेड़ प्लस सुरक्षा वाले सोमनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए सोमनाथ में तीन आधुनिक चेक पोस्ट का शुभारंभ मंगलवार को लोकार्पण किया गया।
सूत्रों के अनुसार अब तक मात्र तिरपाल बांधकर बनाई गई पुलिस चेक पोस् ट के स्थान पर स्वयंसेवी संस्था जूनागढ़ के अनुशासन एनजीओ के सहयोग से तीन चेक पोस्ट भेंट किए जाने के बाद शुभारंभ किया गया।
फायर प्रूफ सहित अनेक विशेषताएं
एनजीओ के राजेशभाई कवा के अनुसार 12 फीट चौडी व 8 फीट लंबी पीवीसी आधारित यह चेक पोस्ट फायर प्रूफ हैं इस कारण इनमें आग नहीं लग सकती। साथ ही इनके भीतर रहने वाले को गर्मी व सर्दी नहीं लगती। चारों दिशाओं में बड़े-बड़े कांच लगे होने के कारण सभी दिशाओं में नजर रखी जा सकती है। इनके अलावा लाइट, मोबाइल फोन चार्जिंग प्वाइंट, पंखे की व्यवस्था भी है।
एक व्यक्ति सो सकता है, छह जने बैठ सकते हैं
राजेशभाई के अनुसार सोमनाथ मंदिर के दर्जे के अनुरूप एंटिक व पौराणिक जीवन के समय के समान दिखने वाली प्रत्येक चेक पोस्ट की कीमत करीब दो लाख रुपए है। इन चेक पोस्ट में एक व्यक्ति आराम से सो सकता है, छह जने सरलता से बैठ सकते हैं। इन्हें आवश्यकता के अनुरूप भविष्य में अन्य स्थान पर ले जाया जा सकता है।
जिले में 36 स्थानों पर स्थापित करने की योजना
सोमनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार के समीप, हमीरजी सर्कल, वाहन पार्किंग सर्कल के गेट के समीप, सुखसागर सर्कल, शांतिपरा फाटक, साईंबाबा मंदिर के समीप, कोडिनार बाइपास, ऊना व कोडिनार में चेक पोस्ट, वेरावल टावर चौक, पाटण दरवाजा, भालका मंदिर के समीप गोल आकार के ट्रैफिक बूथ सहित गिर सोमनाथ जिले में कुल 36 स्थानों पर चेक पोस्ट व ट्रैफिक बूथ स्थापित करने की योजना है।
देश सेवा के लिए कर रहे सहयोग
राजेशभाई के अनुसार देश में, मंदिर के लिए, राजमार्ग पर लोगों की सुरक्षा के लिए दिन-रात सर्दी, गर्मी, बरसात में पहरा देकर रक्षा करने वाले सुरक्षाकर्मियों को अच्छी सुविधाएं दिलाने व देश सेवा के लिए उनके साथ चंद्रिकाबेन पीठवा सहित अन्य दानदाता सहयोग कर रहे हैं। हालांकि गिर सोमनाथ, सुरेन्द्रनगर, पोरबंदर जिलों में चेक पोस्ट व टै्रफिक बूथ स्थापित करने की शुरुआत अब की गई है, लेकिन अब तक राजकोट-द्वारका राजमार्ग पर ऐसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा चुकी हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज