अहमदाबाद

सीमा शुल्क विभाग के तीन अधिकारियों को पकड़ा

पीपावाव बंदरगाह के गेस्ट हाऊस में शराब की महफिल!

अहमदाबादDec 16, 2020 / 11:28 pm

Rajesh Bhatnagar

सीमा शुल्क विभाग के तीन अधिकारियों को पकड़ा

राजकोट. अमरेली जिले के पीपावाव बंदरगाह स्थित गेस्ट हाऊस में शराब की महफिल पर छापा मारकर पुलिस टीम ने सीमा शुल्क (कस्टम ड्यूटी) विभाग के तीन अधिकारियों को पकडक़र शराब भरी बोतल और बीयर के टिन सहित अन्य सामान जब्त किया है।
सूत्रों के अनुसार अमरेली जिला पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) के निरीक्षक आर.के. करमटा, उप निरीक्षक पी.एन. मोरी के निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर पीपावाव बंदरगाह के गेस्ट हाऊस के एक कमरे में छापा मारा। वहां रह रहे सीमा शुल्क विभाग के अधिकारी निलेश जोशी, भगवानभाई मीना, कृपानंदन गुरुवन को पकड़ा।
मौके से शराब भरी एक बोतल, पानी की बोतल, कांच के ग्लास, बीयर भरे 33 टिन के अलावा तीन मोबाइल फोन जब्त किए। तीनों अधिकारियों के विरुद्ध प्रोहिबिशन की धारा के तहत कार्रवाई कर आरोपियों और जब्त सामग्री को पीपावाव मरीन थाने की टीम के हवाले किया गया। गौरतलब है कि अमरेली जिले के जिला पुलिस अधीक्षक निर्लिप्त रॉय के निर्देश पर जिले में शराब बंदी कानून के तहत व इससे संबंधित गतिविधियों में लिप्त लोगों पर निगरानी रखने के तहत यह कार्रवाई की गई।

Home / Ahmedabad / सीमा शुल्क विभाग के तीन अधिकारियों को पकड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.