scriptवडोदरा में कोरोना से तीन और मरीजों की मौत | Three patients death of corona | Patrika News

वडोदरा में कोरोना से तीन और मरीजों की मौत

locationअहमदाबादPublished: May 28, 2020 10:59:53 pm

Submitted by:

Gyan Prakash Sharma

अब तक मरने वालों की संख्या ४२

वडोदरा में कोरोना से तीन और मरीजों की मौत

वडोदरा में कोरोना से तीन और मरीजों की मौत

वडोदरा. शहर में गुरुवार को कोरोना संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गई। वडोदरा में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 42 हो गया।

वाडी क्षेत्र के वचली पोळ निवासी प्रवीणचन्द्र डाह्याभाई पटेल (67) कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिनका सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा था। गुरुवार सुबह उनकी मृत्यु हो गई। वहीं चोखंडी इलाके में रहने वाले राजेश नटवरलाल पटणी (52) राजेश नटवरलाल पटणी की मौत हो गई। जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। इसके अलावा वाडी क्षेत्र में भाटवामा निवासी 74 वर्षीय शशीकांत शंकरलाल सोनी की गुरुवार सुबह मौत हो गई, जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
५३३ मरीज हुए कोरोना मुक्त

उधर, जहां कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या 933 पहुंच गई हैं। वहीं 533 मरीज कोरोनामुक्त हो चुके हैं। हालांकि पिछले सप्ताह में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी है। फिलहाल वडोदरा में 361 मरीजों का उपचार चल रहा है, जिसमें 11 मरीज ऑक्सीजन पर हैं। सात मरीज वेन्टीलेटर पर हैं। इसके अलावा 1585 मरीज लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है, जिसमें 1578 होम क्वारंटीन हैं और 7 लोग निजी सुविधा में क्वारंटीन हैं।
नवजात की वीडियो दिखाई तो सात दिनों में ही कोरोना मुक्त हो गई माता

वडोदरा. कोरोना संक्रमण महामारी के बीच सयाजी अस्पताल के रुक्मणी चेनानी प्रसूति गृह में कोरोना पॉजिटिव महिला ने स्वस्थ बालिका को जन्म दिया। डिलीवरी के बाद महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। वहीं नवजात बालिका की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। बाद में महिला को आइसोलेशन वॉर्ड में स्थानांतरित किया। महिला में रोग प्रतिकारक क्षमता बनाए रखने के लिए चिकित्सकों ने बालिका की वीडियो बनाकर महिला को बताया तो वह सात दिनों में ही कोरोना मुक्त हो गई। वहीं जन्म के बाद ही माता के दूध से वंचित रही नवजात को मदर मिल्क बैंक से दूध उपलब्ध कराया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो