हादसों में तीन जनों की मौत
कच्छ जिले में अलग-अलग स्थानों पर

गांधीधाम. कच्छ जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में तीन जनों की मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार भुज तहसील में कुकमा-रतनाल राजमार्ग पर कुकमा के समीप लायंस स्कूल के निकट जीप की टक्कर से बाइक चालक की मौत हो गई। मूल उत्तर प्रदेश व हाल अंजार तहसील के खंभरा निवासी मुकेश भोगीराम निशाद को बाइक से अंजार की ओर जाते समय जीप ने टक्कर मारी। युवक की मौत की सूचना मिलने पर पद्धर थाने की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को अस्पताल भेजकर मामला दर्ज किया।
गांधीधाम शहर में ओस्लो की ओर से टैगोर मार्ग पर जा रहे बाइक चालक ने राहगीर मादेवाभाई करशनभाई डांगर को टक्कर मार दी। सिर पर गहरी चोट लगने के कारण मौके पर राहगीर की मौत हो गई। मृतक के भतीजे शैलेष डांगर ने गांधीधाम बी डिवीजन थाने में मामला दर्ज करवाया। उप निरीक्षक जी.बी. राणा ने जांच शुरू की है।
अंजार के समीप एक कंपनी के निकट दुपहिया वाहन से गिरने के कारण खारा पसवारिया निवासी हिरलबेन बाबुभाई महेता घायल हो गई। आदिपुर के निजी अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज