scriptपत्नी पर पति सहित तीन जनों ने किया हमला | Three people, including husband, attacked the wife | Patrika News

पत्नी पर पति सहित तीन जनों ने किया हमला

locationअहमदाबादPublished: Sep 22, 2018 12:14:10 am

Submitted by:

Omprakash Sharma

सगे तीन भाइयों पर आरोप

Three people, including husband, attacked the wife

पत्नी पर पति सहित तीन जनों ने किया हमला

गांधीधाम. मुन्द्रा तहसील के भोटी भुजपुर गांव में कहासुनी के बाद गुरुवार दोपहर को एक महिला पर उसके पति और दो भाइयों ने हमला कर दिया। इस सम्बन्ध में मुन्द्रा पुलिस नेे महिला केे पति सहित तीन जनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की।
पुलिस के अनुसार मोटी भुजपुर गांव में रहने वाली भावनाबेन करसन माहेश्वरी (30वर्ष) ने पुत्री के विद्यालय से नहीं आने पर अपने पति करसन माहेश्वरी को उसे विद्यालय से लाने को कहा। पति के मना करने पर वह खुद विद्यालय जाने लगी। इससे नाराज महिला के पति करसन तथा गोपाल आतु माहेश्वरी और महेश आतु माहेश्वरी ने हमला कर उसकी पिटाई की। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
बलात्कार के आरोपी पर जानलेवा हमला
गांधीधाम.रापर तहसील के एक गांव में रहने वाली युवती से बलात्कार के आरोपी पर गुरुवार शाम को कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया।
पुलिस के अनुसार रापर तहसील के आडेसर गांव के रागवास में रहने वाले हितेष जेन्ती दरजी(चौहाण) ने तहसील के ही एक गांव में रहने वाली युवती से बलात्कार किया था। इस रंजिश के चलते हुसेन करीम आयरा, करीम आयरा और करीम आयरा ने धारदार हथिारों से हमलाकर दिया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
आईएफए कार्यालय का सहायक एकाउंटेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार
जामनगर. शहर के आईएफए कार्यालय के सहायक एकाउंटेंट को एक ठेकेदार के बिल क्लीयरेंस के एवज में 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए सीबीआई की टीम ने गुरुवार रात को उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के लिए सीबीआई के अधिकारी उसे गांधीनगर ले गए हैं।
पुलिस के अनुसार जामनगर एयर के फोर्स गेट के पास रात को गांधीनगर से सादे कपड़ों में आई सीबीआई की टीम ने आईएफए कार्यालय में सहायक एकाउंटेंट के पद पर कार्यरत पंकज कुमार को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि पंकज ने एक ठेकेदार से उसके बिल को क्लीयरेंस के लिए आगे भेजने के लिए 80 हजार रुपए की मांग की थी। ठेकेदार ने इस बात की शिकायत एसीबी कार्यालय में की थी। इस बात की जानकारी सीबीआई अधिकारियों को भी हो गई थी। रात को जब पंकज एयरफोर्स के गेट के समीप ठेकेदार से 80 हजार रुपए ले रहा था तभी सीबीआई अधिकारियों ने उसे रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो