scriptअहमदाबाद के सरकारी एवं निजी… कोविड अस्पतालों में तीन हजार बेड खाली | Three thousand beds vacant in Covid hospitals of Ahmedabad | Patrika News
अहमदाबाद

अहमदाबाद के सरकारी एवं निजी… कोविड अस्पतालों में तीन हजार बेड खाली

ऑक्सीजन एवं आईसीयू वाले 9346 बेड में से 6365 पर हैं मरीज

अहमदाबादMay 16, 2021 / 10:16 pm

Omprakash Sharma

अहमदाबाद के सरकारी एवं निजी... कोविड अस्पतालों में तीन हजार  बेड खाली

File photo

अहमदाबाद. शहर के सरकारी, मनपा संचालित एवं निजी कोविड अस्पतालों में रविवार की स्थिति में तीन हजार के करीब (2981)बेड खाली दर्शाए गए हैं जो बड़ी राहत है। खाली बेड में सिविल मेडिसिटी में ही 496 बेड खाली हैं।
शहर के सरकारी, मनपा संचालित एवं निजी अस्पतालों में कोरोना उपचार के लिए ऑक्सीजन एवं आईसीयू वाले कुल 9346 बेड हैं। रविवार शाम तक इनमें से 6365 बेड पर मरीज उपचाराधीन रहे जबकि 2981 खाली हैं। इनमें से 496 बेड सिविल मेडिसिटी के हैं। मेडिसिटी कैंपस में इस श्रेणी के बेड की कुल संख्या 1783 हैं इनमें से 1287 पर मरीज भर्ती हैं। मनपा संचालित चार अस्पताल में से एक कोविड समर्पित सरदार वल्लभभाई पटेल (एसवीपी) अस्पताल में 468 बेड में से 405 पर मरीज हैं और 63 खाली हैंैं। शारदाबेन अस्पताल में 138 बेड में से 94 पर मरीज हैं और शेष 44 खाली हैं। एल.जी अस्पताल में 240 में से 195 बेड पर मरीज बताए गए हैं जबकि अन्य 45 बेड खाली हैं। वीएस अस्पताल में 129 में से 76 बेड भरे हैं ज बकि अन्य 53बेड खाली हैं। इसके अलावा शहर के निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम में बी कोरोना उपचार के लिए 2253 बेड खाली हैं।

Home / Ahmedabad / अहमदाबाद के सरकारी एवं निजी… कोविड अस्पतालों में तीन हजार बेड खाली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो