scriptबेहतरीन कार्य के लिए टिकट चेकिंग स्टाफ सम्मानित | Ticket checking staff fecilated for better performance | Patrika News

बेहतरीन कार्य के लिए टिकट चेकिंग स्टाफ सम्मानित

locationअहमदाबादPublished: Jun 11, 2019 09:43:42 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

डीआरएम ने किया सम्मान

TTE awarded

बेहतरीन कार्य के लिए टिकट चेकिंग स्टाफ सम्मानित

राजकोट. राजकोट के मंडल रेल प्रबंधक परमेश्वर फुंकवाल ने टिकट चेकिंग स्टाफ को बेहतर कार्य करने के लिए प्रमाणपत्र से सम्मानित किया। बिना टिकट व अनियमित टिकट पर यात्रा करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इसके मद्देनजर इस वर्ष मई माह में टिकट चेकिंग कर राजकोट मंडल को करीब 1.32 करोड़ रुपए का राजस्व मिला जो पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है। बिना टिकट याअनियमित टिकट के 17860 मामले दर्ज किए गए है जो पिछले वर्ष 11526 मामलों से 54.55 प्रतिशत अधिक है। बिना टिकट यात्रा के 10,504 मामलों से 93.81 लाख रु, उच्च वर्ग में यात्रा कर रहे 7083 यात्रियों से 38.6 लाख रु, ओवर ट्रैवेलिंग के 04 मामलों से 1100 रुपए तथा बिना बुक लगेज के 269 मामलों से 11,035 रुपए का राजस्व वसूला गया।
डीआरएम ने जिन टिकट चेकिंग स्टाफ को सम्मानित किया उनमें महावीर बालई, अयोध्या प्रसाद, विजयकुमार, राजमनी आलोक, इ जे डेनियल, संदीपलाल, के एन जोबनपुत्रा, एम एन परमार, शब्बीर शाह तथा आनंद डाभी। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रवीन्द्र श्रीवास्तव, सहायक वाणिज्य प्रबंधक राकेश कुमार पुरोहित तथा मुख्य टिकट चेकिंग निरीक्षक डी एस शेरावत उपस्थित थे। मंडल रेल प्रबंधक फुंकवाल ने यात्रियों से अपील की है कि वे उचित टिकट खरीदकर सम्मान के साथ यात्रा करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो