scriptAhmedabad Rath Yatra Full dress rehearsal रथयात्रा की सुरक्षा का ग्रांड रिहर्सल | Tight security in Ahmedabad Rath Yatra, Full dress rehearsal | Patrika News

Ahmedabad Rath Yatra Full dress rehearsal रथयात्रा की सुरक्षा का ग्रांड रिहर्सल

locationअहमदाबादPublished: Jul 02, 2019 10:01:29 pm

रथयात्रा के दिन जैसे दिखे चौकन्ने
 

Ahmedabad Full Dress reharsal

Ahmedabad Rath Yatra Full dress rehearsal रथयात्रा की सुरक्षा का ग्रांड रिहर्सल

अहमदाबाद. शहर में गुरुवार को निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की १४२वीं रथयात्रा की सुरक्षा में तैनात २५ हजार जवान मंगलवार सुबह सात बजे हुई सुरक्षा की ग्रांड रिहर्सल के दौरान सतर्क और चौकन्ने दिखाई दिए।
शहर पुलिस आयुक्त ए.के. सिंह ने मंगलवार सुबह सात बजे रथयात्रा की सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों की तैनाती और सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम व व्यवस्था को परखने के लिए अधिकारियों के साथ पूरे १८-२० किलोमीटर के रूट का निरीक्षण किया। फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान चप्पे-चप्पे पर तो पुलिसकर्मी तैनात थे। जहां उन्हें कुछ सुधार की जरूरत जान पड़ी, उस बारे में साथियों को जरूरी कदम उठाने के निर्देश भी दिए।
ऐसा होगा बंदोबस्त
रथयात्रा की सुरक्षा में पुलिस आयक्त (डीजीपी) के अलावा आठ आईजी-डीआईजी, ४० डीसीपी, १०३ एसीपी, २१९ पीआई, ७७४ पीएसआई, १३७०९ हैडकांस्टेबल, कांस्टेबल, वुमन कांस्टेबल, ५४०० होमगार्ड, बीडीडीएस की १७ टीम, डॉग स्क्वॉड की टीम सहित २५ हजार सुरक्षा जवान तैनात होंगे। 15 क्यूआरटी टीम। २१ जन सहायता केन्द्र, जहां स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस की नजर। एसआरपी के ११७ सेक्शन और अद्र्धसैनिकल बल के २२५ सेक्शन, चेतक कमांडों की टीम तैनात रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो