Gujarat Political News : लक्ष्य भेदने को अर्जुन जैसा अचूक निशाना व एकाग्रता जरूरी: स्मृति
- माधापर में लक्ष्यवेध युवा प्रतिभा-संवर्धन परिसंवाद
अहमदाबाद
Published: June 12, 2022 10:34:18 am
भुज. केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कच्छ जिले की भुज तहसील के अंतर्गत आने वाले मधापर में श्री दक्षिणामूर्ति ट्रस्ट और अध्ययन केंद्र भुज की ओर से आयोजित लक्ष्यवेध युवा प्रतिभा-संवर्धन परिसंवाद में शनिवार को युवाओं को लक्ष्य केन्द्रीत होने की बात कही। उन्होंने कहा कि जीवन में लक्ष्य को भेदने के लिए अर्जुन की जैसी एकाग्रता पूर्वक लक्ष्य पर निशाना रखना जरूरी है। ज्ञान से बड़ा कोई हथियार नहीं है जो लक्ष्य को भेद सके। उन्होंने युवाओं से कहा कि लक्ष्य को निर्धारित करें और उसकी प्राप्ति के लिए सही दिशा में प्रयत्नशील रहें। इस दौरान यदि असफलता भी मिलती है तो इससे चिंतित होने की कोई आवश्यकता नहीं है। फिर से खुद को लक्ष्य की प्राप्ति के लिए तैयार करो और नए रास्ते पर आगे बढ़ो। इससे एक दिन लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य होगी। इस मौके पर कच्छ मोरबी के सांसद विनोद चावड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष पारुल कारा,भुज नगर पालिका के अध्यक्ष घनश्याम ठक्कर, कच्छ यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ जयराज सिंह जडेजा, दिलीप देशमुख, निखिल जोशी, प्रीति शाह सहित गणमान्य लोग
उपस्थित रहे।
अपने अंदर से नेगेटिव भावना निकालनी होगी
इस मौके पर लक्ष्यवेध परिसंवाद के प्रणेता स्वामी प्रदिप्ता नंद सरस्वती ने कहा कि प्रयत्न प्रार्थना और संकल्प से लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है। युवकों को अपने अंदर से नेगेटिव भावना निकालनी होगी। एकाग्रता के साथ लक्ष्य की ओर बढऩे से उसकी प्राप्ति अवश्य होगी।
सरलता और संस्कार मूल पूंजी
स्मृति ईरानी ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी ऊर्जावान, उत्साही और आत्मविश्वास से भरी हुई है। कच्छ में प्रथम बार है कि जब भागवत कथा के साथ युवाओं के लिए सेमिनार का भी आयोजन किया गया है। उनके अनुसार संतोष जीवन का मुख्य लक्ष्य हो तो संघर्ष को टाला जा सकता है। आज संतोष नहीं है, इसीलिए संघर्ष भी बढ़ा है। ज्ञान की प्राप्ति करनी हो तो द्वेष को त्यागना पड़ेगा। सरलता और संस्कार अपनी मूल पूंजी है। जिसके अंदर ज्ञान का भंडार है और अहंकार नहीं है, ऐसे व्यक्ति को आगे बढऩे से कोई भी रोक नहीं सकता है। इस मौके पर उन्हें कच्छ की 16 भरत कला का नमूना वाला स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Gujarat Political News : लक्ष्य भेदने को अर्जुन जैसा अचूक निशाना व एकाग्रता जरूरी: स्मृति
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
