अहमदाबाद

वडोदरा शहर के तांदलजा क्षेत्र में आज शाम नहीं होगी जलापूर्ति

50 हजार लोगों को कल सवेरे भी कम दबाव से होगा जल वितरण

अहमदाबादDec 04, 2020 / 12:54 pm

Rajesh Bhatnagar

वडोदरा शहर के तांदलजा क्षेत्र में आज शाम नहीं होगी जलापूर्ति

वडोदरा. वडोदरा महानगर पालिका (वीएमसी) की ओर से शहर के तांदलजा क्षेत्र में पानी की टंकी के समीप पानी की नई टंकी का निर्माण करवाने के चलते तांदलजा क्षेत्र में शुक्रवार शाम को जलापूर्ति नहीं की जाएगी।
वीएमसी सूत्रों के अनुसार शहर के तांदलजा क्षेत्र में पानी की मौजूदा टंकी के समीप पानी की नई टंकी का निर्माण करवाने के कार्य में अड़चन बन रही 600 एम.एम. की पाइप लाइन को स्थानांतरित करने का कार्य शुक्रवार को किया जाएगा।
इस कारण तांदलजा क्षेत्र में शुक्रवार शाम को जलापूर्ति नहीं की जाएगी और इस क्षेत्र के करीब 50 हजार लोगों को शनिवार सवेरे भी कम दबाव से जल वितरण किया जाएगा।
वडोदरा शहर में डेढ़ वर्ष से हो रही पानी कटौती

सूत्रों के अनुसार शहर में करीब डेढ़ वर्ष दूषित जलापूर्ति की समस्या हुई थी। इस कारण बार-बार पानी कटौती की गई। इसके अलावा मरम्मत व पाइप लाइन फूटने के कारण भी कई बार जलापूर्ति ठप की गई और नागरिकों को 1 से 4 दिन तक पानी की समस्या के चलते परेशान रहना पड़ा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.