scriptTorrential in Sabarkantha and Aravalli | साबरकांठा व अरवल्ली में मूसलाधार | Patrika News

साबरकांठा व अरवल्ली में मूसलाधार

locationअहमदाबादPublished: Jul 10, 2023 10:27:51 pm

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

सौराष्ट्र में जलभराव

साबरकांठा व अरवल्ली में मूसलाधार
साबरकांठा व अरवल्ली में मूसलाधार
हिम्मतनगर. साबरकांठा व अरवल्ली जिले में सोमवार को मूसलाधार बारिश हुई। वहीं सौराष्ट्र में बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया।

साबरकांठा जिले के तलोद इलाके में 11 इंच से ज्यादा बारिश हुई। बारिश के कारण नदियों, नहरों, झीलों में पानी बढ़ गया। गोरठिया बांध से 8000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने पर मोहनपुरा, कठवारा सहित गांवों को हाई अलर्ट पर रखा गया। मोतीसारी के पास तालाब का पानी छतरीसा गांव में घुस गया। 25 परिवारों को सुरक्षित स्थानांतरित किया गया।इडर इलाके में नेत्रमाली के निकट वाघा में भारी बारिश के कारण 14 भैंसें पानी के बहाव में फंस गई। दमकल टीम को मौके पर पहुंची और पानी में पड़ी पांच भैंसों को बचा लिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.