भावनगर, राजकोट, जामनगर में मूसलाधार बारिश
अहमदाबादPublished: Jul 23, 2023 10:32:35 pm
परिवार बहा, पति मिला, पत्नी की मौत, पुत्र लापता


राजकोट मनपा के आयुक्त आनंद पटेल ने रविवार को आजी-1 और न्यारी-1 बांध का दौरा किया।
राजकोट. जामनगर. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुरूप रविवार को भावनगर, राजकोट, जामनगर में मूसलाधार बारिश हुई। भावनगर में रविवार सुबह से मेघगर्जना और बिजली की चमक के साथ भारी बारिश हुई और शहर की अधिकांश सड़कों पर पानी भर गया। सुभाषनगर, कालियाबीड़, घोघासर्कल, मेघाणीसर्कल, क्रिसेंट, हलुरियाचौक, गंगाजलिया तालाब, जशोनाथ चौक, पानवाड़ीचौक, विजय टॉकिज रोड, अलका सिनेमा-रेलवे स्टेशन रोड, दाणापीठ, प्रभुदास तालाब, कुंभारवाड़ा के अधिकांश इलाके जलमग्न हो गए। घरों में पानी भरने से सामान को नुकसान हुआ।निचले इलाकों में एक फीट से अधिक पानी भर गया। सड़कों पर पानी भरने से वाहन चालकों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। कुंभारवाड़ा इलाके में रेलवे अंडरब्रिज जलमग्न होने से वाहनों की कतारें लग गई। पैदल चलने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नारी गांव में तालाब की पाल टूटने से घरों में पानी घुस गया।