अहमदाबाद

रेल टिकटों की दलाली करने वालों पर शिकंजा

– आरपीएफ ने एक वर्ष में पकड़े 89 मामले, 626 टिकटें की जब्त

अहमदाबादMay 09, 2019 / 10:22 pm

Pushpendra Rajput

रेल टिकटों की दलाली करने वालों पर शिकंजा

अहमदाबाद. गर्मी हो या दीपावली का सीजन हो ऐसे समय में रेल टिकटों की दलाली के मामले सामेन आते हैं। इन दलालों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल समय-समय पर दबिश देता है। पिछले एक वर्ष में आरपीएफ -अहमदाबाद मंडल ने अहमदाबाद समेत अलग-अलग बड़े स्टेशनों और एजेंटों पर दबिश देकर 89 मामले पकड़े। इन मामलों में आरोपियों से 626 टिकटें बरामद की गईं।
अहमदाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त सैयद सरफराज अहमद ने बताया कि एक अप्रेल 2018 से 31 मार्च 2019 तक आरपीएफ जवानों ने अहमदाबाद, मणिनगर, साबरमती, गांधीधाम, मेहसाणा समेत स्टेशनों और पर्सनल आईडी से टिकट निकालकर उसकी कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान जहां ई-टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के 83 मामले पकड़े, जो 17,76 हजार 919 रुपए की थी। वहीं रेलवे आरक्षण केन्द्रों के आसपास रेलवे टिकटों की कालाबाजारी करने वाले छह टिकटें मिलीं, जो करीब 24 हजार 210 रुपए की हैं। वहीं ऐसे नौ लोगों को भी गिरफ्तार किया, जो विशेष सॉफ्टवेयरों के जरिए रेलवे आरक्षण टिकट निकालते थे। ये ऐसे सॉफ्टवेयर हैं, जिनके जरिए आरोपी एक साथ कई टिकटें निकाल लेते थे।

Home / Ahmedabad / रेल टिकटों की दलाली करने वालों पर शिकंजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.