scriptट्रैफिक पुलिस ने कॉलेजों में छेड़ा ‘हेलमेट नहीं तो प्रवेश नहीं’ अभियान | Patrika News
अहमदाबाद

ट्रैफिक पुलिस ने कॉलेजों में छेड़ा ‘हेलमेट नहीं तो प्रवेश नहीं’ अभियान

7 Photos
6 years ago
1/7

अहमदाबाद. शहर में यातायात नियमों की पालना के साथ युवाओं और शहरवासियों को जागरुक करने के लिए भी शहर ट्रैफिक पुलिस की ओर से कोशिश की जा रही है। गुरुवार को इसी दिशा में शहर ट्रैफिक पुलिस ने 'हेलमेट नहीं तो प्रवेश नहीं' नाम से कॉलेजों में अभियान छेड़ा है। इसकी शुरूआत इस दिशा में एक साल पहले पहल करने वाले शहर के एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज से की गई।
एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज के ही पूर्व छात्र रह चुके शहर ट्रैफिक ईस्ट के पुलिस उपायुक्त अक्षयराज मकवाणा ने बताया कि 'हेलमेट नहीं तो प्रवेश नहीं' अभियान की एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज से शुरुआत की है। आगामी दिनों में इस अभियान से शहर के अन्य कॉलेज को भी जोड़ा जाएगा। ताकि युवा पीढ़ी को हेलमेट पहनने की अहमियत बताई जा सके।
इस अभियान का शुभारंभ करने के दौरान एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर के बाहर 'स्नेह कुंज' के बैनर तले पौधारोपण भी किया गया। जिसमें डीसीपी अक्षयराज मकवाणा, प्राचार्य जी.पी.वडोदरिया से लेकर एसीपी ए.के.परमार और पीआई ने भी पौधारोपण किया। उनके नाम भी पौधे पर लगाए हैं। उसमें पानी डालने की व्यवस्था भी की जाएगी ताकि वह सूखे नहीं। अभियान को स्नेज कुंज नाम देने के बारे में प्राचार्य वडोदरिया बताते हैं कि कॉलेज के पूर्व छात्र कुंज पटेल को बीते साल एनएसएस का श्रेष्ठ प्रेसिडेंट अवार्ड (आईजीएनएसएस) मिला था। उसे सम्मान देने के लिए यह नाम रखा गया।
एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रो.जी.पी.वडोदरिया ने बताया कि एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज ने तो एक साल पहले से ही इस दिशा में पहल शुरू की है। परिसर को सप्ताह में एक दिन 'वाहन बिना का दिन' घोषित किया जाता है। जिसमें विद्यार्थियों से लेकर प्राध्यापक और वह प्राचार्य होने के नाते खुद भी वाहन के बिना बस से कॉलेज आते हैं। कॉलेज में 20 साइकिलें भी उपलब्ध कराई हैं। हेलमेट के बिना विद्यार्थी, प्राध्यापकों को कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाता है। कॉलेज के एनएसएस प्रभारी प्रो.सी.एस.संघवी की अगुवाई में एनएसएस के छात्र इस पहल को सफल बनाने में जुटे हैं, जिसका ८० प्रतिशत से भी ज्यादा विद्यार्थियों ने स्वागत भी किया है। इसके अलावा चौराहों पर शाम के समय यातायात नियम भी कॉलेज के विद्यार्थी कर रहे हैं।

2/7

अहमदाबाद. शहर में यातायात नियमों की पालना के साथ युवाओं और शहरवासियों को जागरुक करने के लिए भी शहर ट्रैफिक पुलिस की ओर से कोशिश की जा रही है। गुरुवार को इसी दिशा में शहर ट्रैफिक पुलिस ने 'हेलमेट नहीं तो प्रवेश नहीं' नाम से कॉलेजों में अभियान छेड़ा है। इसकी शुरूआत इस दिशा में एक साल पहले पहल करने वाले शहर के एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज से की गई।
एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज के ही पूर्व छात्र रह चुके शहर ट्रैफिक ईस्ट के पुलिस उपायुक्त अक्षयराज मकवाणा ने बताया कि 'हेलमेट नहीं तो प्रवेश नहीं' अभियान की एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज से शुरुआत की है। आगामी दिनों में इस अभियान से शहर के अन्य कॉलेज को भी जोड़ा जाएगा। ताकि युवा पीढ़ी को हेलमेट पहनने की अहमियत बताई जा सके।
इस अभियान का शुभारंभ करने के दौरान एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर के बाहर 'स्नेह कुंज' के बैनर तले पौधारोपण भी किया गया। जिसमें डीसीपी अक्षयराज मकवाणा, प्राचार्य जी.पी.वडोदरिया से लेकर एसीपी ए.के.परमार और पीआई ने भी पौधारोपण किया। उनके नाम भी पौधे पर लगाए हैं। उसमें पानी डालने की व्यवस्था भी की जाएगी ताकि वह सूखे नहीं। अभियान को स्नेज कुंज नाम देने के बारे में प्राचार्य वडोदरिया बताते हैं कि कॉलेज के पूर्व छात्र कुंज पटेल को बीते साल एनएसएस का श्रेष्ठ प्रेसिडेंट अवार्ड (आईजीएनएसएस) मिला था। उसे सम्मान देने के लिए यह नाम रखा गया।
एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रो.जी.पी.वडोदरिया ने बताया कि एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज ने तो एक साल पहले से ही इस दिशा में पहल शुरू की है। परिसर को सप्ताह में एक दिन 'वाहन बिना का दिन' घोषित किया जाता है। जिसमें विद्यार्थियों से लेकर प्राध्यापक और वह प्राचार्य होने के नाते खुद भी वाहन के बिना बस से कॉलेज आते हैं। कॉलेज में 20 साइकिलें भी उपलब्ध कराई हैं। हेलमेट के बिना विद्यार्थी, प्राध्यापकों को कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाता है। कॉलेज के एनएसएस प्रभारी प्रो.सी.एस.संघवी की अगुवाई में एनएसएस के छात्र इस पहल को सफल बनाने में जुटे हैं, जिसका ८० प्रतिशत से भी ज्यादा विद्यार्थियों ने स्वागत भी किया है। इसके अलावा चौराहों पर शाम के समय यातायात नियम भी कॉलेज के विद्यार्थी कर रहे हैं।

3/7

अहमदाबाद. शहर में यातायात नियमों की पालना के साथ युवाओं और शहरवासियों को जागरुक करने के लिए भी शहर ट्रैफिक पुलिस की ओर से कोशिश की जा रही है। गुरुवार को इसी दिशा में शहर ट्रैफिक पुलिस ने 'हेलमेट नहीं तो प्रवेश नहीं' नाम से कॉलेजों में अभियान छेड़ा है। इसकी शुरूआत इस दिशा में एक साल पहले पहल करने वाले शहर के एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज से की गई।
एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज के ही पूर्व छात्र रह चुके शहर ट्रैफिक ईस्ट के पुलिस उपायुक्त अक्षयराज मकवाणा ने बताया कि 'हेलमेट नहीं तो प्रवेश नहीं' अभियान की एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज से शुरुआत की है। आगामी दिनों में इस अभियान से शहर के अन्य कॉलेज को भी जोड़ा जाएगा। ताकि युवा पीढ़ी को हेलमेट पहनने की अहमियत बताई जा सके।
इस अभियान का शुभारंभ करने के दौरान एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर के बाहर 'स्नेह कुंज' के बैनर तले पौधारोपण भी किया गया। जिसमें डीसीपी अक्षयराज मकवाणा, प्राचार्य जी.पी.वडोदरिया से लेकर एसीपी ए.के.परमार और पीआई ने भी पौधारोपण किया। उनके नाम भी पौधे पर लगाए हैं। उसमें पानी डालने की व्यवस्था भी की जाएगी ताकि वह सूखे नहीं। अभियान को स्नेज कुंज नाम देने के बारे में प्राचार्य वडोदरिया बताते हैं कि कॉलेज के पूर्व छात्र कुंज पटेल को बीते साल एनएसएस का श्रेष्ठ प्रेसिडेंट अवार्ड (आईजीएनएसएस) मिला था। उसे सम्मान देने के लिए यह नाम रखा गया।
एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रो.जी.पी.वडोदरिया ने बताया कि एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज ने तो एक साल पहले से ही इस दिशा में पहल शुरू की है। परिसर को सप्ताह में एक दिन 'वाहन बिना का दिन' घोषित किया जाता है। जिसमें विद्यार्थियों से लेकर प्राध्यापक और वह प्राचार्य होने के नाते खुद भी वाहन के बिना बस से कॉलेज आते हैं। कॉलेज में 20 साइकिलें भी उपलब्ध कराई हैं। हेलमेट के बिना विद्यार्थी, प्राध्यापकों को कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाता है। कॉलेज के एनएसएस प्रभारी प्रो.सी.एस.संघवी की अगुवाई में एनएसएस के छात्र इस पहल को सफल बनाने में जुटे हैं, जिसका ८० प्रतिशत से भी ज्यादा विद्यार्थियों ने स्वागत भी किया है। इसके अलावा चौराहों पर शाम के समय यातायात नियम भी कॉलेज के विद्यार्थी कर रहे हैं।

4/7

अहमदाबाद. शहर में यातायात नियमों की पालना के साथ युवाओं और शहरवासियों को जागरुक करने के लिए भी शहर ट्रैफिक पुलिस की ओर से कोशिश की जा रही है। गुरुवार को इसी दिशा में शहर ट्रैफिक पुलिस ने 'हेलमेट नहीं तो प्रवेश नहीं' नाम से कॉलेजों में अभियान छेड़ा है। इसकी शुरूआत इस दिशा में एक साल पहले पहल करने वाले शहर के एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज से की गई।
एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज के ही पूर्व छात्र रह चुके शहर ट्रैफिक ईस्ट के पुलिस उपायुक्त अक्षयराज मकवाणा ने बताया कि 'हेलमेट नहीं तो प्रवेश नहीं' अभियान की एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज से शुरुआत की है। आगामी दिनों में इस अभियान से शहर के अन्य कॉलेज को भी जोड़ा जाएगा। ताकि युवा पीढ़ी को हेलमेट पहनने की अहमियत बताई जा सके।
इस अभियान का शुभारंभ करने के दौरान एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर के बाहर 'स्नेह कुंज' के बैनर तले पौधारोपण भी किया गया। जिसमें डीसीपी अक्षयराज मकवाणा, प्राचार्य जी.पी.वडोदरिया से लेकर एसीपी ए.के.परमार और पीआई ने भी पौधारोपण किया। उनके नाम भी पौधे पर लगाए हैं। उसमें पानी डालने की व्यवस्था भी की जाएगी ताकि वह सूखे नहीं। अभियान को स्नेज कुंज नाम देने के बारे में प्राचार्य वडोदरिया बताते हैं कि कॉलेज के पूर्व छात्र कुंज पटेल को बीते साल एनएसएस का श्रेष्ठ प्रेसिडेंट अवार्ड (आईजीएनएसएस) मिला था। उसे सम्मान देने के लिए यह नाम रखा गया।
एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रो.जी.पी.वडोदरिया ने बताया कि एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज ने तो एक साल पहले से ही इस दिशा में पहल शुरू की है। परिसर को सप्ताह में एक दिन 'वाहन बिना का दिन' घोषित किया जाता है। जिसमें विद्यार्थियों से लेकर प्राध्यापक और वह प्राचार्य होने के नाते खुद भी वाहन के बिना बस से कॉलेज आते हैं। कॉलेज में 20 साइकिलें भी उपलब्ध कराई हैं। हेलमेट के बिना विद्यार्थी, प्राध्यापकों को कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाता है। कॉलेज के एनएसएस प्रभारी प्रो.सी.एस.संघवी की अगुवाई में एनएसएस के छात्र इस पहल को सफल बनाने में जुटे हैं, जिसका ८० प्रतिशत से भी ज्यादा विद्यार्थियों ने स्वागत भी किया है। इसके अलावा चौराहों पर शाम के समय यातायात नियम भी कॉलेज के विद्यार्थी कर रहे हैं।

5/7

अहमदाबाद. शहर में यातायात नियमों की पालना के साथ युवाओं और शहरवासियों को जागरुक करने के लिए भी शहर ट्रैफिक पुलिस की ओर से कोशिश की जा रही है। गुरुवार को इसी दिशा में शहर ट्रैफिक पुलिस ने 'हेलमेट नहीं तो प्रवेश नहीं' नाम से कॉलेजों में अभियान छेड़ा है। इसकी शुरूआत इस दिशा में एक साल पहले पहल करने वाले शहर के एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज से की गई।
एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज के ही पूर्व छात्र रह चुके शहर ट्रैफिक ईस्ट के पुलिस उपायुक्त अक्षयराज मकवाणा ने बताया कि 'हेलमेट नहीं तो प्रवेश नहीं' अभियान की एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज से शुरुआत की है। आगामी दिनों में इस अभियान से शहर के अन्य कॉलेज को भी जोड़ा जाएगा। ताकि युवा पीढ़ी को हेलमेट पहनने की अहमियत बताई जा सके।
इस अभियान का शुभारंभ करने के दौरान एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर के बाहर 'स्नेह कुंज' के बैनर तले पौधारोपण भी किया गया। जिसमें डीसीपी अक्षयराज मकवाणा, प्राचार्य जी.पी.वडोदरिया से लेकर एसीपी ए.के.परमार और पीआई ने भी पौधारोपण किया। उनके नाम भी पौधे पर लगाए हैं। उसमें पानी डालने की व्यवस्था भी की जाएगी ताकि वह सूखे नहीं। अभियान को स्नेज कुंज नाम देने के बारे में प्राचार्य वडोदरिया बताते हैं कि कॉलेज के पूर्व छात्र कुंज पटेल को बीते साल एनएसएस का श्रेष्ठ प्रेसिडेंट अवार्ड (आईजीएनएसएस) मिला था। उसे सम्मान देने के लिए यह नाम रखा गया।
एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रो.जी.पी.वडोदरिया ने बताया कि एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज ने तो एक साल पहले से ही इस दिशा में पहल शुरू की है। परिसर को सप्ताह में एक दिन 'वाहन बिना का दिन' घोषित किया जाता है। जिसमें विद्यार्थियों से लेकर प्राध्यापक और वह प्राचार्य होने के नाते खुद भी वाहन के बिना बस से कॉलेज आते हैं। कॉलेज में 20 साइकिलें भी उपलब्ध कराई हैं। हेलमेट के बिना विद्यार्थी, प्राध्यापकों को कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाता है। कॉलेज के एनएसएस प्रभारी प्रो.सी.एस.संघवी की अगुवाई में एनएसएस के छात्र इस पहल को सफल बनाने में जुटे हैं, जिसका ८० प्रतिशत से भी ज्यादा विद्यार्थियों ने स्वागत भी किया है। इसके अलावा चौराहों पर शाम के समय यातायात नियम भी कॉलेज के विद्यार्थी कर रहे हैं।

6/7

अहमदाबाद. शहर में यातायात नियमों की पालना के साथ युवाओं और शहरवासियों को जागरुक करने के लिए भी शहर ट्रैफिक पुलिस की ओर से कोशिश की जा रही है। गुरुवार को इसी दिशा में शहर ट्रैफिक पुलिस ने 'हेलमेट नहीं तो प्रवेश नहीं' नाम से कॉलेजों में अभियान छेड़ा है। इसकी शुरूआत इस दिशा में एक साल पहले पहल करने वाले शहर के एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज से की गई।
एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज के ही पूर्व छात्र रह चुके शहर ट्रैफिक ईस्ट के पुलिस उपायुक्त अक्षयराज मकवाणा ने बताया कि 'हेलमेट नहीं तो प्रवेश नहीं' अभियान की एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज से शुरुआत की है। आगामी दिनों में इस अभियान से शहर के अन्य कॉलेज को भी जोड़ा जाएगा। ताकि युवा पीढ़ी को हेलमेट पहनने की अहमियत बताई जा सके।
इस अभियान का शुभारंभ करने के दौरान एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर के बाहर 'स्नेह कुंज' के बैनर तले पौधारोपण भी किया गया। जिसमें डीसीपी अक्षयराज मकवाणा, प्राचार्य जी.पी.वडोदरिया से लेकर एसीपी ए.के.परमार और पीआई ने भी पौधारोपण किया। उनके नाम भी पौधे पर लगाए हैं। उसमें पानी डालने की व्यवस्था भी की जाएगी ताकि वह सूखे नहीं। अभियान को स्नेज कुंज नाम देने के बारे में प्राचार्य वडोदरिया बताते हैं कि कॉलेज के पूर्व छात्र कुंज पटेल को बीते साल एनएसएस का श्रेष्ठ प्रेसिडेंट अवार्ड (आईजीएनएसएस) मिला था। उसे सम्मान देने के लिए यह नाम रखा गया।
एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रो.जी.पी.वडोदरिया ने बताया कि एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज ने तो एक साल पहले से ही इस दिशा में पहल शुरू की है। परिसर को सप्ताह में एक दिन 'वाहन बिना का दिन' घोषित किया जाता है। जिसमें विद्यार्थियों से लेकर प्राध्यापक और वह प्राचार्य होने के नाते खुद भी वाहन के बिना बस से कॉलेज आते हैं। कॉलेज में 20 साइकिलें भी उपलब्ध कराई हैं। हेलमेट के बिना विद्यार्थी, प्राध्यापकों को कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाता है। कॉलेज के एनएसएस प्रभारी प्रो.सी.एस.संघवी की अगुवाई में एनएसएस के छात्र इस पहल को सफल बनाने में जुटे हैं, जिसका ८० प्रतिशत से भी ज्यादा विद्यार्थियों ने स्वागत भी किया है। इसके अलावा चौराहों पर शाम के समय यातायात नियम भी कॉलेज के विद्यार्थी कर रहे हैं।

7/7

अहमदाबाद. शहर में यातायात नियमों की पालना के साथ युवाओं और शहरवासियों को जागरुक करने के लिए भी शहर ट्रैफिक पुलिस की ओर से कोशिश की जा रही है। गुरुवार को इसी दिशा में शहर ट्रैफिक पुलिस ने 'हेलमेट नहीं तो प्रवेश नहीं' नाम से कॉलेजों में अभियान छेड़ा है। इसकी शुरूआत इस दिशा में एक साल पहले पहल करने वाले शहर के एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज से की गई।
एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज के ही पूर्व छात्र रह चुके शहर ट्रैफिक ईस्ट के पुलिस उपायुक्त अक्षयराज मकवाणा ने बताया कि 'हेलमेट नहीं तो प्रवेश नहीं' अभियान की एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज से शुरुआत की है। आगामी दिनों में इस अभियान से शहर के अन्य कॉलेज को भी जोड़ा जाएगा। ताकि युवा पीढ़ी को हेलमेट पहनने की अहमियत बताई जा सके।
इस अभियान का शुभारंभ करने के दौरान एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर के बाहर 'स्नेह कुंज' के बैनर तले पौधारोपण भी किया गया। जिसमें डीसीपी अक्षयराज मकवाणा, प्राचार्य जी.पी.वडोदरिया से लेकर एसीपी ए.के.परमार और पीआई ने भी पौधारोपण किया। उनके नाम भी पौधे पर लगाए हैं। उसमें पानी डालने की व्यवस्था भी की जाएगी ताकि वह सूखे नहीं। अभियान को स्नेज कुंज नाम देने के बारे में प्राचार्य वडोदरिया बताते हैं कि कॉलेज के पूर्व छात्र कुंज पटेल को बीते साल एनएसएस का श्रेष्ठ प्रेसिडेंट अवार्ड (आईजीएनएसएस) मिला था। उसे सम्मान देने के लिए यह नाम रखा गया।
एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रो.जी.पी.वडोदरिया ने बताया कि एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज ने तो एक साल पहले से ही इस दिशा में पहल शुरू की है। परिसर को सप्ताह में एक दिन 'वाहन बिना का दिन' घोषित किया जाता है। जिसमें विद्यार्थियों से लेकर प्राध्यापक और वह प्राचार्य होने के नाते खुद भी वाहन के बिना बस से कॉलेज आते हैं। कॉलेज में 20 साइकिलें भी उपलब्ध कराई हैं। हेलमेट के बिना विद्यार्थी, प्राध्यापकों को कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाता है। कॉलेज के एनएसएस प्रभारी प्रो.सी.एस.संघवी की अगुवाई में एनएसएस के छात्र इस पहल को सफल बनाने में जुटे हैं, जिसका ८० प्रतिशत से भी ज्यादा विद्यार्थियों ने स्वागत भी किया है। इसके अलावा चौराहों पर शाम के समय यातायात नियम भी कॉलेज के विद्यार्थी कर रहे हैं।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.