scriptTrailer and car collision in Banaskantha district, four killed | बनासकांठा जिले में ट्रेलर व कार की टक्कर, चार की मौत | Patrika News

बनासकांठा जिले में ट्रेलर व कार की टक्कर, चार की मौत

locationअहमदाबादPublished: Dec 25, 2022 11:01:17 pm

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

मरने वाले चारों युवक कार में थे सवार

बनासकांठा जिले में ट्रेलर व कार की टक्कर, चार की मौत
बनासकांठा जिले में ट्रेलर व कार की टक्कर, चार की मौत
पालनपुर/पाटण. बनासकांठा जिले में दिल्ली कांडला राष्ट्रीय राजमार्ग पर राणकपुर गांव के समीप ट्रेलर व कार की टक्कर होने से चार मित्रों की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया।
बनासकांठा जिले की कांकरेल तहसील में थरा-राणकपुर गांव के बीच राणकपुर गाम ना पाटिया के समीप शनिवार देर रात को ट्रेलर व कार के बीच टक्कर हुई। कार में सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई।
मृतकों में कांकरेल तहसील के उण गांव के रामचंद्रङ्क्षसह विक्रमङ्क्षसह वाघेला, युवराजङ्क्षसह प्रवीणङ्क्षसह वाघेला, योगेंद्रङ्क्षसह नरेंद्रङ्क्षसह वाघेला और भाविककुमार दिनेश शाह शामिल हैं। हादसे में आगे से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सूचना मिलने पर थरा के उप निरीक्षक पी एन जाडेजा सहित टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने चारों मृतकों के शव को थरा के रेफरल अस्पताल पहुंचाया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.