script

हाई स्पीड रेलवे के लिए बनेगा ट्रेनिंग ट्रैक

locationअहमदाबादPublished: Dec 17, 2018 09:43:41 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

इंजीनियरों की होगी ट्रेनिंग, ट्रैक पर बिछाने को स्लीपर लाए गए

track

हाई स्पीड रेलवे के लिए बनेगा ट्रेनिंग ट्रैक

अहमदाबाद. बुलेट ट्रेन के ट्रैक पर स्लीपर बिछाने के लिए जापान से वडोदरा लाए गए। ये स्लीपर जापान से समुद्री मार्ग से मुंबई लाए गए और वहां से वडोदरा स्थित स्टाफ कॉलेज लाए गए। बुलेट ट्रेन के लिए बिछाए जाने जाने वाले ट्रैक पर इन स्लीपरों को रखा जाएगा। स्टाफ कॉलेज में सिम्युलेटर्स भी रखे जाएंगे, जहां प्रशिक्षण दिया जाएगा। सिम्युलेटर्स में ऐसा आभास होगा जैसे 320 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन दौड़ रही है। बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के अंतर्गत वडोदरा रेलवे स्टेशन की डिजाइन विशेषज्ञ तैयार कर रहे हैं। संभवत: वडोदरा के प्लेटफार्म नंबर छह पर बुलेट ट्रेन का स्टेशन बनाया जाएगा, जिसका कार्य 19 मार्च से शुरू होगा। शीघ्र ही इसके लिए निविदा प्रक्रिया प्रारंभ होगा।
एक अधिकारी के अनुसार 26 स्लीपर वडोदरा लाएगए हैं। आगामी समय में बुलेट ट्रेन के लिए ट्रेक पर ये स्लीपर बिछाए जाएंगे, जहां इंजीनियरों की ट्रेनिंग की दी जाएगी। जापान की विशेषज्ञों की टीम की निगरानी में सावचेती से स्लीपरों को लाया गया। इससे पूर्व भी जापान से समुद्री मार्ग से ट्रैक बिछाने का मटीरियल लाया गया, जिसका उपयोग वडोदरा स्थित हाई स्पीड रेल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में हाई स्पीड रेलवे के लिए ट्रैनिंग ट्रेक बनाने में उपयोग किया जाएगा। ट्रेनिंग ट्रैक 200 मीटर का होगा, जिसमें 100 मीटर ट्रैक सीधा होगी और जबकि दूसरा 100 मीटर का ट्रैक टेढ़ा-मेढ़ा होगा। अगले वर्ष जनवरी के अंत तक पहला ट्रैक तैयार हो जाएगा और फरवरी में ट्रेनिंग ट्रैक प्रारंभ हो जाएगा। भारत में बुलेट ट्रेन की सामग्री का उत्पादन नहीं होता, लेकिन भविष्य में इसका उत्पादन भारत में होगा। अहमदाबाद-मुंबई के बीच दौडऩे वाली बुलेट ट्रेन का ट्रैक 508 किलोमीटर का होगा, जिसमें एख लाख से ज्यादा ट्रैक स्लेब की आवश्यकता होगी। जापान की विशेषज्ञों की टीम की निगरानी में सावचेती से स्लीपरों को लाया गया। इससे पूर्व भी जापान से समुद्री मार्ग से ट्रैक बिछाने का मटीरियल लाया गया, जिसका उपयोग वडोदरा स्थित हाई स्पीड रेल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में हाई स्पीड रेलवे के लिए ट्रैनिंग ट्रेक बनाने में उपयोग किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो