scriptRailway news: इसलिए राजकोट में ट्रेनें रहेंगी प्रभावित… | trains affected, Rajkot railway station, trains, engineering block | Patrika News

Railway news: इसलिए राजकोट में ट्रेनें रहेंगी प्रभावित…

locationअहमदाबादPublished: Oct 11, 2019 10:02:14 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

Trains affected, Rajkot railway station, engineering block, train enquiry, train booking, indian railways

Railway news: इसलिए राजकोट में ट्रेनें रहेंगी प्रभावित...

Railway news: इसलिए राजकोट में ट्रेनें रहेंगी प्रभावित…

राजकोट. राजकोट मंडल (Rajkot divion ) में राजकोट-बिलेश्वर सेक्शन के बीच ट्रैक मैंटेनेंस के कार्य के चलते रविवार को 4 घंटे का इंजीनियरिंग (Engineering block) ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

आंशिक रूप से रद्द ट्रेन
12 अक्टूबर को भावनगर (Bhavnagar) से चलने वाली ट्रेन संख्या 59207 भावनगर-ओखा लोकल, भावनगर से चलकर 13 अक्टूबर को वांकानेर पहुंचेगी, जिसे वांकानेर पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। यह ट्रेन 13 अक्टूबर को वांकानेर-ओखा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
13 अक्टूबर को ओखा से चलने वाली ट्रेन संख्या 59208 ओखा-भावनगर लोकल, ओखा की जगह राजकोट स्टेशन से प्रारंभ होकर भावनगर जाएगी। यह ट्रेन ओखा-राजकोट के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
ये ट्रेनें रहेंगी विलम्ब से

ट्रेन संख्या 16613 राजकोट-कोयम्बतूर एक्सप्रेस (Rajkot-coimbotre) राजकोट से 01 घंटा देरी से रवाना होगी।
ट्रेन संख्या 59548 राजकोट-अहमदाबाद पैसेंजर, राजकोट से 01 घंटा 45 मिनट देरी से रवाना होगी।
ट्रेन संख्या 79454 राजकोट-मोरबी डेमू, राजकोट से 25 मिनट देरी से रवाना होगी।
ट्रेन संख्या 19217 बांद्रा-जामनगर सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस, वीरमगाम-बिलेश्वर के बीच करीब 1 घंटा 10 मिनट लेट होगी।
ट्रेन संख्या 22960 जामनगर-सूरत इंटरसिटी एक्सप्रेस (intercity), जामनगर- राजकोट के बीच करीब 30 मिनट लेट होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो