राजकोट मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अभिनव जेफ के अनुसार रविवार को ट्रेन संख्या 22937 राजकोट-रीवा सुपर फास्ट एक्सप्रेस के छह कोच में लगी बेटरी के 300 नंग इंटर सेल कनेक्टर कॉपर केबल एवं नट बोल्ट समेत 27,600 रुपए की चोरी की सूचना आरपीएफ को मिलती थी। सूचना के आधार पर आरपीएफ के क्राइम ब्रांच के निरीक्षक रिशिकांत राय और आरपीएफ राजकोट थाना के निरीक्षक पंकज धाकड़ तथा उनकी टीम मौके पर पहुंची।
संदिग्ध का पता लगाने और सुराग खोजने के लिए डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया था। बाद में गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी और डॉग स्क्वायड की मदद से चोरी करने वाले 05 आरोपी में से 03 आरोपी को व 01 रिसीवर को 27,000 रुपए के मुद्दामाल के साथ गिरफ्तार किया गया। फिलहाल 2 आरोपी को फरार घोषित किया गया है। आगे की जांच आरपीएफ राजकोट की सब इंस्पेक्टर नाजनीन मंसूरी द्वारा जारी है । बाकी के आरोपियों की तलाश की जा रही है। राजकोट के मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार जैन तथा मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार श्रीवास्तव ने रेलकर्मियों सूझबूझ की सराहना की है।
अग्निपथ के विरोध के चलते गुजरात में भी बढ़ाई चौकसी
'अग्निपथÓ योजना का देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इसके मद्देनजर ही गुजरात के रेलवे स्टेशनों पर भी अलर्ट कर दिया गया है। गुजरात के अहमदाबाद स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीए) तथा राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी ने अग्निपथ योजना के विरोध में विभिन्न संगठनों द्वारा भारत बंद के आह्ववान को देखते हुए बंदोबस्त रखा गया। सर्कुलेटिंग एरिया,प्लेटफॉर्म ओर यार्ड एरिया में फ्लैग मार्च किया गया हैं। वहीं पोरबंदर में स्टेशन परिसर, सिक लाइन यार्ड, प्लेटफार्म पर रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेलवे पुलिस की ओर से बंदोबस्त रखा गया।
'अग्निपथÓ योजना का देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इसके मद्देनजर ही गुजरात के रेलवे स्टेशनों पर भी अलर्ट कर दिया गया है। गुजरात के अहमदाबाद स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीए) तथा राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी ने अग्निपथ योजना के विरोध में विभिन्न संगठनों द्वारा भारत बंद के आह्ववान को देखते हुए बंदोबस्त रखा गया। सर्कुलेटिंग एरिया,प्लेटफॉर्म ओर यार्ड एरिया में फ्लैग मार्च किया गया हैं। वहीं पोरबंदर में स्टेशन परिसर, सिक लाइन यार्ड, प्लेटफार्म पर रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेलवे पुलिस की ओर से बंदोबस्त रखा गया।