scriptकोहरे के चलते कई ट्रेनें विलम्ब से | Trains delayed due to fog | Patrika News

कोहरे के चलते कई ट्रेनें विलम्ब से

locationअहमदाबादPublished: Jan 15, 2018 10:08:37 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

ट्रेनें ८ से १० घंटे विलम्ब

Ahmedabad station
अहमदाबाद. उत्तर भारत में कोहरे के चलते उत्तर प्रदेश, बिहार या दिल्ली से आवाजाही करनेेवाली ट्रेनें ८ से १० घंटे विलम्ब से चल रही है। जहां साबरमती एक्सप्रेस चौदह घंटे विलम्ब से रही तो हावड़ा – गांधीधाम एक्सप्रेस छह घंटे विलम्ब से रही।
सोमवार रात नौ बजे रवाना होनेवाली ट्रेन संख्या 19167 अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस अब सोमवार मध्यरात्रि 12.35 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी। यह ट्रेन चौदह घंटे विलम्ब से अहमदाबाद पहुंची थी। वहीं ट्रेन संख्या 12938 हावड़ा-गांधीधाम गरभा एक्सप्रेस, जो सोमवार रात 11 बजे रवाना होनेवाली थी वह अब सोमवार मध्यरात्रि 2.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन छह घंटे से ज्यादा समय से विलम्ब रही।
वहीं सोमवार शाम 9.20 बजे रवाना होनेवाली ट्रेन संख्या 19573 ओखा-जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस अब ओखा से सोमवार मध्यरात्रि 3 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सात घंटे 40 मिनट विलम्ब से है। कोहरे के चलते यह ट्रेन 10 घंटे विलम्ब से पहुंची थी। यह ट्रेन राजकोट स्टेशन पर सोमवार रात 11.50 बजे पहुंचने वाली थी, लेकिन अब यह ट्रेन मंगलवार सुबह 7.10 बजे राजकोट स्टेशन पहुंचेगी। साबरमती एक्सप्रेस चौदह घंटे विलम्ब से रही तो हावड़ा – गांधीधाम एक्सप्रेस छह घंटे विलम्ब से रही।

तीन ट्रेनेें रहेंगी विलम्ब से


वडोदरा मंडल में मरम्मत कार्य के चलते ब्लॉक के कारण कई पैसेंजर ट्रेनें अगली सूचना तक नियमित समय से देरी से चलेंगी। ट्रेन संख्या 59049 वलसाड-विरमगाम पैसेंजर ठ्रेन प्रत्येक मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को बाजवा और आणंद के बीच ढाई घंटे विलम्ब से रहेंगी। ट्रेन संख्या 59050 विरमगाम-वलसाड पैसेंजर ट्रेन प्रत्येक रविवार, मंगलवार व गुरुवार को आणंद-मियागाम के बीच दो घंटे देरी से रहेंगी।
वहीं ट्रेन संख्या 59442 अहमदाबाद-मुंबई पैसेंजर ट्रेन प्रत्येक रविवार, मंगलवार व गुरुवार को गेरतपुर-नडियाद के बीच डेढ़ घंटे देरी से रहेगी।

आगमन-प्रस्थान गेटों में परिवर्तन

वडोदरा रेलवे स्टेशन पर आवागमन को सुगम व यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर वर्तमान प्रवेश द्वार को निकास (मुंबई की ओर) और व निकास द्वार (अहमदाबाद की ओर) बना दिया है। यह परिवर्तन मंलवार से प्रभावी होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो