scriptइन ट्रेनों में तैनात होंगे जीआरपी व आरपीएफ जवान | Trains, deput, GRP, RPF, passengers, Indian railway, Gujarat | Patrika News

इन ट्रेनों में तैनात होंगे जीआरपी व आरपीएफ जवान

locationअहमदाबादPublished: Nov 12, 2020 10:25:31 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

यात्रियों की सुरक्षा के लिए: Trains, deput, GRP, RPF, passengers, Indian railway, Gujarat

इन ट्रेनों में तैनात होंगे जीआरपी व आरपीएफ जवान

इन ट्रेनों में तैनात होंगे जीआरपी व आरपीएफ जवान

भावनगर. भावनगर मण्डल पर वर्तमान में चलने वाली सभी स्पेशल ट्रेनों में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) व राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) जवान तैनात (deput) किए गए हैं।

भावनगर मण्डल पर वर्तमान में पांच स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। इन सभी स्पेशल ट्रेनों (special train) में यात्रियों की सुरक्षा के लिए मण्डल सुरक्षा आयुक्त (DSC) तन्वी पी. गुप्ते के मार्गदर्शन में आरपीएफ एवं जीआरपी के जवान तैनात रहते हैं।
ये जवान रेलवे की ओर से सुनिश्चित कोच एस-1 की बर्थ संख्या-63 पर मौजूद रहते हैं। इन ट्रेनों में यात्रा करने वाला कोई भी यात्री सुरक्षा के संबंध में इनसे निश्चित सीट पर जाकर संपर्क कर सकता है एवं सहायता प्राप्त कर सकता है।
ट्रेन नंबर 01463/01464/01465/01466 सोमनाथ-जबलपुर-सोमनाथ में सोमनाथ से गोंडल एवं गोंडल से सोमनाथ तक। ट्रेन नंबर 02972/02971 भावनगर-बान्द्रा-भावनगर में भावनगर टर्मिनस से अहमदाबाद एवं अहमदाबाद से भावनगर टर्मिनस तक। ट्रेन नंबर 02941 भावनगर – आसनसोल में भावनगर टर्मिनस से विरमगाम तक। ट्रेन नंबर 09263 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला में पोरबंदर से जामनगर तक। ट्रेन नंबर 09205 पोरबंदर-हावड़ा द्वि-साप्ताहिक में पोरबंदर से जामनगर तक। 13 नवम्बर को पोरबंदर से जाने वाली ट्रेन 09269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर में भी पोरबंदर से जामनगर तक। आगे की यात्रा में अन्य मण्डलों के जवान मौजूद रहते हैं।
छठ पूजा के लिए पोरबंदर-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन

आगामी त्योहारों दीपावली (diwali) और छठ पूजा (Chhat pooja) को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे की ओर से 13 नवम्बर को पोरबंदर-मुजफ्फरपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन नम्बर 09269/09270 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर-पोरबंदर स्पेशल ट्रेन स्पेशल फेयर के साथ पोरबंदर स्टेशन से 13नवम्बर को केवल एक फेरा चलेगी।
ट्रेन नंबर 09269पोरबंदर-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन पोरबंदर से 13 नवम्बर शुक्रवार अपराह्न ४.30 बजे चलकर तीसरे दिन शाम ६.10 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नम्बर 09270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर स्पेशल ट्रेन 16 नवम्बर, सोमवार को मुजफ्फरपुर से अपराह्न ३.15 बजे चलकर तीसरे दिन अपराह्न ३.10 बजे पोरबंदर पहुंचेगी।
यह ट्रेन जामनगर, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, आम्बली रोड, पालनपुर, आबुरोड, मारवाड़ जं., ब्यावर, अजमेर, जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी जं., गुडग़ांव, दिल्ली कैन्ट, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली जं., मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, गोण्डा जं., गोरखपुर, सिस्वा बाजार, बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, बापुधाम मोतिहारी, चकिया और मेहसी स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास सीटिंग कोच शामिल होंगे। यह ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित ट्रेन के रूप में चलेगी। इस ट्रेन की बुकिंग 12 नवम्बर, गुरूवार से शुरू होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो