script

इन ट्रेनों के चलेंगे दो अतिरिक्त फेरे…

locationअहमदाबादPublished: Apr 23, 2021 09:14:37 am

Submitted by:

Pushpendra Rajput

Trains, passengers, railway passengers, corona pandemic : राजकोट से समस्तीपुर तथा बांद्रा टर्मिनस से भागत की कोठी के बीच

इन ट्रेनों के चलेंगे दो अतिरिक्त फेरे...

इन ट्रेनों के चलेंगे दो अतिरिक्त फेरे…

अहमदाबाद. पश्चिम रेलवे की ओर से राजकोट से समस्तीपुर तथा बांद्रा टर्मिनस से भागत की कोठी के बीच एक-एक फेरे चलाए जाएंगे। मण्डल रेल प्रबंधक दीपक कुमार झा ने बताया कि ये दोनों ट्रेन पूरी तरह आरक्षित रहेगी तथा स्पेशल किराए के साथ चलेगी।
ट्रेन संख्या 09521 राजकोट-समस्तीपुर जंक्शन स्पेशल 28 अप्रेल को राजकोट से सुबह 11.00 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 06.00 बजे समस्तीपुर जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09522 समस्तीपुर जंक्शन-राजकोट स्पेशल 1 मई को प्रात: 06.20 बजे समस्तीपुर जंक्शन से चलकर तीसरे दिन प्रात: 03.05 बजे राजकोट पहुंचेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन अहमदाबाद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, अचनेरा, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, हाजीपुर तथा मुज्जफरपुर, स्टेशनों पर ठहरेगी।
वहीं ट्रेन नंबर 09079 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 01 मई, शनिवार रात्रि ११.45 बजे बांद्रा टर्मिनस से चलकर जो अगले दिन शाम ६.20 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09080 भगत की कोठी – बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 02 मई रविवार रात ८.00 बजे भगत की कोठी से चलकर अगले दिन दोपहर २.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़ जंक्शन एवं पाली मारवाड़ स्टेशनों पर रुकेगी।
इन स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो