इस वर्ष के अंत तक दौड़ेंगी ट्रेनें, जानें कहां
महाप्रबंधक ने लिया जायजा

अहमदाबाद. पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ए.के. गुप्ता ने मंगलवार को अहमदाबाद-हिम्मतनगर के बीच आमान परिवर्तन के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आमान परिवर्तन की इस परियोजना को जल्दी से जल्दी पूर्ण किया ताकि इस वर्ष के अंत तक यात्री ट्रेनों का संचालन किया जा सके।
महाप्रबंधक गुप्ता ने असारवा, नरोडा, डभोडा, नांदोल-दहेगाम, प्रांतिज, तलोद, सोनासन व हिम्मतनगर स्टेशनों पर निर्माणाधीन स्टेशनों और भवनों, यार्ड ले आउट, सरकुर्लेटिंग एरिया तथा खंड के छोटे-बड़े ब्रिजों, रोड अंडरब्रिज, फुट ओवरब्रिज, ट्रेक इत्यादि निर्माण कार्यों का जायजा लिया और शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
उधर, महाप्रबंधक गुप्ता बुधवार को अहमदाबाद-महेसाणा रेलखंड के बड़ी लाइन में बदलने के कार्य तथा महेसाणा-वडनगर स्टेशनों के बीच कार्यों का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान उनके साथ पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) एम.के. गुप्ता तथा मुख्य परियोजना प्रबंधक एस.के. गर्ग सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
महामना एक्सप्रेस में लगेंगे तो अतिरिक्त कोच
पश्चिम रेलवे ट्रेन संख्या 20903/20904 वडोदरा-वाराणसी महामना एक्सप्रेस में स्थायी तौर परर दो अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। जहां ट्रेन संख्या 20903 में वडोदरा से 14 मार्च से और वाराणसी से 16 मार्च से दो अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। ट्रेन संख्या 20903/20904 वडोदरा-वाराणसी महामना एक्सप्रेस ट्रेन अभ 20 कोच के साथ चलेगी।
देहरादून एक्सप्रेस में लगेगा एक अतिरिक्त कोच
पश्चिम रेलवे ट्रेन संख्या 19019/19020 देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन में अस्थायी तौर पर एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। ट्रेन संख्या 19019 एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से 12 मार्च से 12 जून तक तथा देहरादून एक्सप्रेस में 14 मार्च से 14 जून तक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।

एलईडी से जगमग रेलवे स्टेशन
राजकोट. राजकोट मंडल के सभी रेलवे स्टेशन पूर्णत: एलईडी से जगमग हो गए हैं। चाहे सुरेन्द्रनगर हो या फिर राजकोट सभी स्टेशनों पर एलईडी लगा दी गई है। राजकोट मंडल ने ऊर्जा संरक्षण के लिए 'ग्रो ग्रीनÓ की पहल को गति दी है। मंडल रेल प्रबंधक पी.बी. निनावे के मुताबिक राजकोट मंडल के सभी 64 रेलवे स्टेशनों के सभी रेलवे स्टेशनों पर एलईडी लाइटिंग लगा दी गई है। इन स्टेशनों पर 8650 एलईडी फिटिंग की गई हैं। इसके चलते करीब 36500 किलो वॉट प्रति घंटे (यूनिट) की 2 लाख 45 हजार रुपए की ऊर्जा बचत होगी। मंडल रेल प्रबंधक पी.बी. निनावे ने वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता के.एस. चौहान और उनकी टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज