पशु चिकित्सा के लचीलेपन दृष्टिकोण को मजबूत बनाने की थीम इस वर्ष पशु चिकित्सा के लचीलेपन दृष्टिकोण को मजबूत बनाने की थीम पर यह दिवस मनाया जा रहा है। इस थीम के अनुसार पशु चिकित्सकों को चिकित्सा के क्षेत्र में सभी प्रकार की सहायता व संसाधन उपलब्ध कराने और पशु चिकित्सा के क्षेत्र में चिकित्सकों की ओर से दिए गए योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
वडोदरा में 17 मोबाइल पशु चिकित्सालय संचालित पशु-पक्षियों की देखभाल के लिए गुजरात सरकार की प्र्रतिबद्धता के तहत वडोदरा जिले में 17 मोबाइल पशु चिकित्सालय संचालित किए जा रहे हैं। करुणा एम्बुलेंस सेवा के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक 10 गांवों के लिए एक पशु चिकित्सा सेवा कारगर साबित हो रही है। वडोदरा जिला पंचायत की पशुपालन शाखा की ओर से 2021-22 में बड़े पशुओं जानवरों (गायों, भैंसों) को खरवासा-मोवासा रोग के खिलाफ मुफ्त टीके उपलब्ध कराने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया।
32 पशु उपचार संस्थाएं कार्यरत वड़ोदरा जिले में पशुपालन शाखा की ओर से 2021-22 के दौरान जिला पंचायत के अंतर्गत कार्यरत 32 पशु उपचार संस्थाओं की ओर से 1,05,650 पशुओं का उपचार, 80,915 का टीकाकरण, 1247 का बधियाकरण, 10,106 का कृत्रिम गर्भाधान, ग्रामीण स्तर पर 208 पशु स्वास्थ्य मेलों में 41,683 पशुओं का नि:शुल्क इलाज किया गया।
1962 सेवा के अंतर्गत 37 करुणा एंबुलेंस भी जिले में 108 एंबुलेंस सेवा की ही भांति 1962 सेवा के अंतर्गत 37 करुणा एंबुलेंस सेवा भी सुबह 8 से रात 8 बजे तक कार्यरत हैं। इनमें छोटे ऑपरेशन भी किए जाते हैं। इनसे जिले में 22444 श्वानों समेत 30,237 अनाथ व मूक पशुओं का उपचार कर उन्हें पीड़ा से मुक्ति दिलाई गई।
नि:शुल्क शिविर आज
नि:शुल्क शिविर आज
विश्व पशु चिकित्सा दिवस 2022 और इसकी थीम के उचित कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए वडोदरा जिला की पशुपालन शाखा और वडोदरा पशु चिकित्सा सोसायटी की ओर से पालतू पशुओं पशुधन (श्वानों, बिल्लियों आदि), सडक़ पर घूमने वाले जानवरों और पशुओं (गायों, भैंसों, बकरियों, भेड़ों आदि) को पशु स्वास्थ्य मेले के तहत ्रनि:शुल्क उपचार एवं टीकाकरण शिविर का आयोजित किया जाएगा। शहर के भूतड़ीझांपा क्षेत्र स्थित पशु चिकित्सा अस्पताल में सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक शिविर में रेबीज का टीका, कृमिनाशक दवा, दवा, मेडिसिन मामलों का नि:शुल्क उपचार किया जाएगा।