अहमदाबाद मेें अब 94 निजी अस्पतालों में कोरोना के उपचार के लिए 3496 बेड में से 2520 भरे
72 फीसदी से अधिक बेड भरे, 976 खाली
अहमदाबाद मेें अब 94 निजी अस्पतालों में कोरोना के उपचार के लिए 3496 बेड में से 2520 भरे
अहमदाबाद. शहर में जिस गति से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं उसी तरह से उपचार के लिए नए-नए निजी अस्पताल भी तैयार हो रहे हैं। शहर में अब कोरोना के उपचार के लिए 94 अस्पतालों में 3496 बेड उपलब्ध हैं इनमें से 2520 फुल हो गए हैं। इससे पहले शुक्रवार तक इस तरह के अस्पतालों की संख्या 90 थी।
अहमदाबाद हॉस्पिटल एंड नर्सिग होम एसोसिएशन के अनुसार शहर में कोरोना के उपचार के लिए चार और अस्पताल बढ़ गए हैं। शुक्रवार तक नब्बे निजी अस्पतालों में कोरोना के उपचार के लिए 3304 बेड उपलब्ध थे, अब 94 अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़कर 3496 हो गई है। जबकि इन बेड में से 2520 पर मरीज उपचाराधीन हैं और सिर्फ 976 बेड ही ख्राली हैं। इन सभी निजी अस्पतालों में आईसोलेशन श्रेणी के बेड की कुल संख्या 1331 है, इनमें से 919 पर मरीज हैं और 412 खाली हैं। इसी तरह से एचडीयू श्रेणी के कुल उपलब्ध 1354 बेड में से 997 पर मरीज हैं और 357 खाली हैं। आईसीयू बिना वेंटिलेटर श्रेणी के उपलब्ध 543 बेड में से 405 पर मरीज हैं। इस श्रेणी के फिलहाल 138 खाली हैं। इसी तरह से आईसीयू वेंटिलेटर के साथ वाले उपलब्ध कुल 268 बेड में से 199 पर मरीज हैं और 69 खाली हैं। इस तरह से फिलहाल सभी अस्पतालों 72 फीसदी से अधिक बेड भर गए हैं।
चार कोविड केयर सेंटरों में 174 बेड खाली
अहमदाबाद शहर में विविध अस्पतालों और ट्रस्ट की ओर से होटलों व अन्य जगहों पर संचालित किए जा रहे है चार कोविड केयर सेंटरों में 174 बेड खाली हैं। इन कोविड केयर सेंटरों में कुल 239 बेड उपलब्ध हैं, इनमें से 65 पर मरीज हैं जबकि अन्य 174 खाली हैं।
Hindi News / Ahmedabad / अहमदाबाद मेें अब 94 निजी अस्पतालों में कोरोना के उपचार के लिए 3496 बेड में से 2520 भरे