अहमदाबाद

घर-मंदिर, खेत व इमारतों पर लहराए तिरंगे

3 Photos
Published: August 13, 2022 11:55:19 pm
1/3

वडोदरा शहर में मंदिर पर तिरंगा।

2/3

22 मंजिला भवन पर लगाया 250 फीट लंबा, 24 फीट चौड़ा तिरंगा : राजकोट. शहर में 150 फीट रिंग रोड पर नाना मवा क्षेत्र में सबसे ऊंचे 22 मंजिला सिल्वर हाइट्स सोसायटी के भवन पर सौराष्ट्र का सबसे लंबा 250 फीट लंबा और 24 फीट चौड़ा तिरंगा लगाया गया है। सोसायटी के मुकेशभाई सेठ ने कहा कि सोसायटी के लोगों ने फैसला किया कि हम भी हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ेंगे। इसलिए राजकोट में 250 फीट लंबा और 24 फीट चौड़ा तिरंगा तैयार कर भवन पर लगाया है। रोशनी भी की है ताकि लोग रात में भी दूर से देख सकें। सिल्वर हाइट्स सोसायटी के भवन पर लगाए विशाल तिरंगे को 150 फीट रिंग रोड से एक किलोमीटर की दूरी से भी लोग देख सकते हैं। 15 अगस्त तक तिरंगा लगा रहेगा। इसके अलावा हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए राजकोट के लोगों ने अपने घरों, कार्यालयों पर, सोसायटियों के बाहर तिरंगे लगाकर देशभक्ति और देशभक्ति का इजहार किया।

3/3

आजी डैम को सजाया तिरंगे की रोशनी से : राजकोट. जिले में स्थित आजी डैम को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगे की रोशनी से सजाया गया है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.