अहमदाबाद

बेहतर प्रदर्शन करने वाले टीटीई का सम्मान

9649 मामले पकड़े गए, 59.15 लाख रुपए का माल वसूला

अहमदाबादJan 13, 2018 / 07:39 pm

Pushpendra Rajput

राजकोट/ अहमदाबाद. राजकोट मंडल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले यात्रा टिकट परीक्षकों (टीटीई) को मंडल रेल प्रबंधक पी.बी. निनावे ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रविन्द्र श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में दिसम्बर में टीटीई अलग-अलग ट्रेनों में जांच की, जिसमें गैर बुकिंग माल, बगैर टिकट और अनियमित तरीके से सफर के मामले पकड़े। ऐसे यात्रियों के 9649 मामले पकड़े गए, जिनसे 59.15 लाख रुपए का माल वसूला गया। बगैर टिकट के ४८१२ मामले पकड़े, जिनसे 38 लाख 37 हजार 870 रुपए वसूले गए तो उच्च श्रेणी में सफर करने वालों के 4120 मामले पकड़े गए, जिनसे 20 लाख 38 हजार 745 रुपए वसूले गए तो निर्धारित स्थान से ज्यादा पर सफर करने वाले 8 मामले सामने आए, जिनसे 2165 रुपए वसूले गए। वह बगैर बुकिंग माल के 709 के किस्से सामने आए, जिनसे 37 हजार 045 रुपए एकत्रित किए गए।
मंडल रेल प्रबंधक पी.बी. निनावे ने चैकिंग स्कवॉड के पांच टीटीई को सम्मानित किया गया। जिन टीटीई को सम्मानित किया गया है उनमें डी.एस. शेखावत, एस.पी. भुवा, आर.एम. तेरैया और जे.एच. गांधी तथा वी.एस. मूलचंदानी शामिल हैं। इस मौके पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रविन्द्र श्रीवास्तव एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक राकेश कुमार पुरोहित मौजूद थे।

अनुभूति कोच के साथ शताब्दी एक्सप्रेस की बुकिंग
अनुभूति कोच के साथ मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस की रविवार से छह दिन और बढ़ा दी है। इससे पहले 13 जनवरी तक अनुभूति कोच के साथ शताब्दी की बुकिंग बढ़ाई गई थी।
पश्चिम रेलवे ने एयरक्राफ्ट जैसी विशेषता वाले अत्याधुनिक ‘अनुभूति कोचÓ प्रारंभ किए हैं। अनुभूति कोच मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस में वर्तमान स्कीम वाले 18 कोचों के अतिरिक्त जोड़े गए। इस ट्रेन में अब 19 डिब्बे हो गए। इस ट्रेन में आकर्षक डिजाइन वाले कोच हैं तो सीटों के सामने टेलीविजन भी हैं जहां यात्री मनोरंजन कार्यक्रम का लुत्फ उठा रहे हैं। ये कोच यात्रियों को लुभा रहे हैं। ट्रेन संख्या 22009/ 22010 मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए अनुभूति कोचों का बुकिंग छह दिन और बढ़ाया गया है। अब इस ट्रेन में 1४ से 20 जनवरी तक अनुभूति कोच लगे रहेंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.