scriptटीटीई ने लौटाए यात्री के एक लाख रुपए | TTE handedover bag to passenger | Patrika News

टीटीई ने लौटाए यात्री के एक लाख रुपए

locationअहमदाबादPublished: Jan 21, 2019 11:09:11 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

दो मोबाइल भी

TTE

टीटीई ने लौटाए यात्री के एक लाख रुपए

अहमदाबाद. पुणे-भुज अहिंसा एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्री ं के गुम एक लाख रुपए व मोबाइल समेत माल मुख्य उप टिकट निरीक्षक ने लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की।
विरमगाम में कार्यरत मुख्य उप टिकट निरीक्षक अनुज कुमार ट्रेन नम्बर-11092 पुणे-भुज अहिंसा एक्सप्रेस के बी-5 कोच में ड्यूटी कर रहे थे तभी उन्हें लावारिस बैग मिला, जिसमें एक लाख रुपए , विदेशी मुद्रा, दो मोबाइल, पावर बैंक, पासपोर्ट, पर्स, पहचान-पत्र एवं कई अहम् दस्तावेज थे। उन्होंने मोबाइल नंबर यात्री से उस यात्री का संपर्क किया और उन्हें आश्वस्त किया कि उनका माल-सामान उनके पास सुरक्षित है।
भुज से अहमदाबाद लौटने पर रेलकर्मी यात्री को नकद सहित बैग लौटा दिया। रेलयात्री ने इस कार्य के लिए रेलवे की सराहना की उनको धन्यवाद दिया। साथ ही रेल मंत्री को भी इसकी जानकारी देने की बात कही। इससे पहले भी गुजरात मेल में रेल कर्मी योगेश पाठक ने रेलयात्री के 6 लाख रुपए और सोने के आभूषण लौटाए था। योगेश पाठक और अनुज कुमार रेल प्रशासन को गर्व है। उन्होंने अपनी ईमानदारी का परिचय देकर टिकट चेकिंग स्टाफ का सम्मान बढ़ाया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो