अहमदाबाद

Gujarat government के खिलाफ ट्विटर पर ‘मने खबर नथी’ ट्रैण्ड

Twitter, trends, Gujrat government, social media, Gujarat congress : कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर चलाया

अहमदाबादJul 07, 2020 / 10:13 pm

Pushpendra Rajput

Gujarat government के खिलाफ ट्विटर पर ‘मने खबर नथी’ ट्रैण्ड

गांधीनगर. गुजरात कांग्रेस सोशल मीडिया ने सरकार को घेरने के लिए ट्विटर पर ‘मने खबर नथी’ (मुझे पता नहीं) ट्रैण्ड चलाया। कांग्रेस का दावा है कि यह ट्रैण्ड जहां गुजरात में पहले स्थान पर और भारत में नौवें स्थान पर छाया रहा। यह ट्रैण्ड गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सूरत के बयान ‘मने खबर नथीÓ पर चलाया था।
गुजरात कांग्रेस सोशल मीडिया के संयोजक हेमांग रावल ने कहा कि दरअसल, गुजरात के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सूरत में कोरोना संक्रमण के आंकड़े छिपाए जाते हैं यह सवाल मुख्यमंत्री से किया गया था। इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने यह कहा था कि ‘मने खबर नथीÓ। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी कई बार सवालों को नजरंदाज करते हैं। चाहे बेरोजगारी का मुद्दा हो, शिक्षा के स्तर का मुद्दा हो या फिर जनहित का मुद्दा हो। मुख्यमंत्री के ऐसे रवैय्ये के चलते जनता के सवाल अनसुलझे रह जाते हैं और सरकार से जनता का विश्वास डगमगा गया है। गुजरात कांग्रेस के इस टै्रण्ड को अच्छा समर्थन मिला था और जनता तक पहुंचने में सफल रही। इस ट्विटर टै्रण्ड पर सरकारी नौकरियों का इंतजार करने वाले युवा और आमजन भी जुड़े थे। उन्होंने कहा कि यह ट्विटर ट्रैण्ड पर गुजरात में प्रथम स्थान रहा। वहीं गुजराती होने के बावजूद भारत में यह टै्रण्ड 9 वें स्थान रहा।

Home / Ahmedabad / Gujarat government के खिलाफ ट्विटर पर ‘मने खबर नथी’ ट्रैण्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.