साध्वी जयश्रीगिरि के शागिर्दो के साथ हुई झगड़़े में दो आरोपी गिरफ्तार
Publish: Nov, 15 2017 05:09:07 AM (IST)

साध्वी जयश्रीगिरि के शागिर्दो व राजन बारड के बीच गत दिनों हुई झगड़े में पालनपुर पुलिस ने रविवार शाम को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पालनपुर।साध्वी जयश्रीगिरि के शागिर्दो व राजन बारड के बीच गत दिनों हुई झगड़े में पालनपुर पुलिस ने रविवार शाम को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार जयश्रीगिरि के शागिर्दों बादल देसाई और अंकित पढियार उर्फ भाणो के बीच गत दिनों हुए झगड़े में पालनपुर पुलिस ने शहर के पारपडा रोड के भव्य रेजीडेंसी सोसायटी से रणजीत सिंह उर्फ राजन बारड और बादल देसाई को गिरफ्तार कर लिया।
सल्ला को जेल भेजा
एनआईए की विशेष अदालत ने मुंबई से दिल्ली जा रहे जेट एयरवेज के विमान को हाईजैक करने को लेकर धमकी भरा पत्र लिखने के मामले में गिरफ्तार मुंबई के व्यापारी बीरजू सल्ला (37) को न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया। रिमाण्ड अवधि पूरी होने पर सल्ला को सोमवार को विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया। एनआईए ने आरोपी के लिए अतिरिक्त रिमाण्ड की मांग नहीं की। इस पर विशेष अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने को कहा।
क्राइम ब्रांच ने गत महीने आरोपी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद गत 7 नवम्बर को इस मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई। गत 30 सितम्बर को मुंबई से दिल्ली जा रहे इस विमान के वॉशरूम में धमकी भरा पत्र मिला था। इस कारण विमान को अहमदाबाद के सरदार पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराया गया। इस मामले में क्राइम ब्रांच नेआरोपी सल्ला को एंटी हाईजैकिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था जो एंटी हाईजैकिंग एक्ट के तहत देश में पहली गिरफ्तारी है। उधर, सल्ला ने जमानत याचिका दायर की है। इस पर अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है।
पिस्तौल के साथ संदिग्ध युवक को पकड़ा
गुजरात-राजस्थान सीमा पर बनासकांठा जिले में अमीरगढ़ पुलिस थानाकर्मियों ने एक पिस्तौल के साथ संदिग्ध युवक को पकड़ा।सूत्रों के अनुसार अमीरगढ़ पुलिस थानाकर्मियों ने युवक को बाईक पर सवार होकर सूरत जाते समय पकड़ा। उसके कब्जे से देशी पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए। प्रारंभिक जांच के अनुसार पकड़ा गया युवक राजस्थान के जालोर जिले का निवासी है।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज
डाउनलोड करें पत्रिका मोबाइल Android App: https://goo.gl/jVBuzO | iOS App : https://goo.gl/Fh6jyB