चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार
अहमदाबादPublished: Dec 02, 2021 11:06:19 pm
दुकान व ऑफिस से 10 लाख की चोरी


चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार
प्रभास पाटण. गिर सोमनाथ जिले में एक दुकान और एक कार्यालय (ऑफिस) से 10 लाख रुपए की चोरी का पर्दाफाश करते हुए जिला पुलिस की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिर सोमनाथ जिले के प्रभास पाटण थाना क्षेत्र में सुपासी चौकड़ी के समीप स्थित एक दुकान व गुजकोमासोल के कार्यालय पिछली 20 नवंबर को 10 लाख 10 हजार रुपए का सामान चोरी हुआ था। इस संबंध में प्रभास पाटण थाने में मामला दर्ज कर उप निरीक्षक पी.जे. बाटवा व थाने के पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीमों ने जांच शुरू की।
प्रभास पाटण थाने में मामला दर्ज कर उप निरीक्षक पी.जे. बाटवा व थाने के पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीमों ने तकनीकी सर्वेलंस व सीसीटीवी फुटेज की मदद लेकर शंकास्पद लोगों से पूछताछ की। सीसीटीवी फुटेज में शंकास्पद गतिविधि के आधार पर वेरावल निवासी परेश सोलंकी व दिनेश सोलंकी को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने प्रभास पाटण थाना क्षेत्र में एक दुकान व एक कार्यालय से और छात्रोडा गांव में गैस कंपनी के गोदाम से चोरी की बात कबूल की। गैस गोदाम में चोरी का मामला भी प्रभास पाटण थाने में पूर्व में दर्ज किया गया था।
आरोपी नरेश सोलंकी ने वेरावल में सांईबाबा मंदिर से चोरी की बात भी कबूल की। उस संबंध में भी प्रभास पाटण थाने में पूर्व में मामला दर्ज किया गया था। इनके अलावा राजकोट जिले के गोंडल थाना क्षेत्र में भी चोरी व लूट की वारदात में दोनों आरोपी लिप्त पाए गए। दोनों को गिरफ्तार कर 4 लाख 56 हजार रुपए नकद, 68 हजार 700 रुपए के सोने के जेवर व एक बाइक बरामद की गई है।