अहमदाबाद

केन्द्रीय गृहमंत्री का एडिट वीडियो वायरल करने के आरोप में दो गिरफ्तार

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के वायरल हुए एडिट वीडियो को लेकर अहमदाबाद शहर साइबर क्राइम ब्रांच ने भी एक मामला दर्ज किया है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। ये दोनों ही राजनीतिक दलों से जुड़े हैं।

अहमदाबादApr 30, 2024 / 10:41 pm

nagendra singh rathore

केन्द्रीय गृहमंत्री का एडिट वीडियो वायरल करने के आरोप में दो लोगों को अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने पकड़ा।

केन्द्रीय गृहमंत्री अमति शाह का एडिट वीडियो वायरल करने के मामले में अहमदाबाद शहर साइबर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक का नाम सतीष वणसोला (36) और दूसरे का नाम राकेश बारिया (36) है। इनके विरुद्ध साइबर क्राइम ब्रांच में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
साइबर क्राइम ब्रांच की उपायुक्त डॉ. लवीना सिन्हा ने संवाददाताओं को बताया कि सोशल मीडिया सर्वेलन्स के दौरान पता चला कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एक एडिट वीडियो दो सोशल मीडिया अकाउंट से वायरल किया गया था। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच में पता चला कि फेसबुक पर एक अकाउंट सतीश वणसोला और दूसरा अकाउंट आर बी बारिया के नाम से था, जिसके जरिए केन्द्रीय गृहमंत्री का एडिट वीडियो वायरल किया गया था। इन दोनों ही अकाउंट धारकों की पहचान करते हुए इन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

एक आरोपी विधायक का पीए, दूसरा एक राजनीतिक दल का जिला अध्यक्ष

प्राथमिक जांच में सामने आया कि यह दोनों ही राजनीतिक दलों से जुड़े हुए हैं। सतीश वणसोला बनासकांठा जिले का पालनपुर की सत्कार सोसायटी का रहने वाला है, जबकि राकेश बारिया दाहोद के लीमखेड़ा में मार्केट यार्ड गेट के पास का निवासी है। इन दोनों ही के पास से मोबाइल फोन को जब्त किया गया है। दोनो फोन को जांच के लिए एफएसएल भेजा है।साइबर क्राइम ब्रांच सूत्रों के तहत वणसोला कांग्रेस के वडगाम से विधायक जिग्नेश मेवाणी के छह साल से पर्सनल असिस्टैंट (पीए) है। जबकि राकेश बारिया बीते चार महीनों से आम आदमी पार्टी (आप) के दाहोद जिले का अध्यक्ष है।

दो वर्गों के बीच वैमनस्य फैलाने, चुनाव प्रभावित करने की कोशिश का आरोप

साइबर क्राइम ब्रांच के तहत दोनों पर आरोप है कि दोनों ने केन्द्रीय गृहमंत्री के भाषण का एडिट वीडियो इन्होंने दो वर्गों के बीच वैमनस्य फैलाने के इरादे से वायरल किया है। इसमें एक वह जो आरक्षण प्राप्त करते हैं और दूसरा वर्ग वह जो आरक्षण प्राप्त नहीं करता है। लोकसभा चुनाव का समय है ऐसे में चुनाव प्रभावित करने के इरादे से भी इसे वायरल किया गया है।
वायरल एडिट वीडियो में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भाजपा की सरकार बनने पर एससी, एसटी, ओबीसी के आरक्षण को समाप्त करने की बात कहते सुनाई देते हैं, जबकि हकीकत में उन्होंने भाषण में ऐसी बात नहीं कही थी। केन्द्रीय गृहमंत्री ने हकीकत में अपने भाषण में गैर संवैधानिक मुस्लिम आरक्षण को समाप्त करने की बात कही थी।

फेक वीडियो, फेक प्रोपेगंडा का विरोधी: मेवाणी

कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि वे फेक वीडियो, फेक प्रोपेगंडा का समर्थन नहीं करते हैं। लेकिन आज के सोशल मीडिया के समय में हजारों वीडियो वायरल होते हैं, जिसमें गलत इरादा न हो तो भी लोग अनजाने में गलती कर बैठते हैं। लोगों को सावधान रहना चाहिए, यह जरूरी है। लेकिन चुनाव के समय निशाना बनाकर गिरफ्तारी नहीं करनी चाहिए। सतीश 6 साल से उनसे जुड़े हैं, वे गलत इरादे से ऐसा कुछ करें ऐसे व्यक्ति नहीं है।

Hindi News / Ahmedabad / केन्द्रीय गृहमंत्री का एडिट वीडियो वायरल करने के आरोप में दो गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.