माना जा रहा है कि ये आरोपी ड्रग्स भरे पैकेट विभिन्न क्षेत्रों में आपूर्ति करते थे। प्राथमिक जांच में पता चला कि दोनों आरोपी मूल राजस्थान के रहने वाले हैं। इनमें भोजराम गोदारा शामिल है जो राजस्थान के बाड़मेर जिले के सोडिया गांव का रहने वाला है। पूछताछ में दो अन्य आरोपियों का नाम सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की है। जानकारी के अनुसार युवा वर्ग को बर्बाद करने वाले ड्रग्स के काले कारोबार से मेहसाणा जिला भी अछूता नहीं रहा है। कुछ महीनों के दौरान राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों से एमडी ड्रग्स का बड़ा जत्था जब्त किया जा चुका है।
पांव पसारने की जुगत में नशे के सौदागर
मेहसाणा जिले के सर्वाधिक समृद्ध नगर माने जाने वाले ऊंझा में भी नशे के सौदागारों ने पांव पसारने की कोशिश ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। मेहसाणा एसओजी ने सूचना के मुताबिक गोदारा ऊंझा में एमडी ड्रग्स का जत्था लाकर नाबालिग की सहायता से छोटे पैकेट तैयार करता था। इसके बाद इसे विभिन्न क्षेत्रों में भेजता था। मेहसाणा के पुलिस अधीक्षक अचल त्यागी ने बताया कि आरोपी भोजराम से पूछताछ में ड्रग्स के कारोबार में सोडिया गांव के सताराम गोदारा और गमडाराम गोदारा की संलिप्तता का भी पता चला है। पुलिस ने चारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। मेहसाणा जिले में ड्रग्स का रैकेट पिछले कितने समय से चल रहा था, पुलिस जानकारी जुटा रही है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार ड्रग्स रैकेट मेहसाणा और पाटण जिले में चलाए जाने की जानकारी मिली है। पुलिस मेहसाणा और पाटण जिले में भोजराम से ड्रग्स खरीदने वालों की जानकारी जुटा रही है।
पांव पसारने की जुगत में नशे के सौदागर
मेहसाणा जिले के सर्वाधिक समृद्ध नगर माने जाने वाले ऊंझा में भी नशे के सौदागारों ने पांव पसारने की कोशिश ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। मेहसाणा एसओजी ने सूचना के मुताबिक गोदारा ऊंझा में एमडी ड्रग्स का जत्था लाकर नाबालिग की सहायता से छोटे पैकेट तैयार करता था। इसके बाद इसे विभिन्न क्षेत्रों में भेजता था। मेहसाणा के पुलिस अधीक्षक अचल त्यागी ने बताया कि आरोपी भोजराम से पूछताछ में ड्रग्स के कारोबार में सोडिया गांव के सताराम गोदारा और गमडाराम गोदारा की संलिप्तता का भी पता चला है। पुलिस ने चारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। मेहसाणा जिले में ड्रग्स का रैकेट पिछले कितने समय से चल रहा था, पुलिस जानकारी जुटा रही है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार ड्रग्स रैकेट मेहसाणा और पाटण जिले में चलाए जाने की जानकारी मिली है। पुलिस मेहसाणा और पाटण जिले में भोजराम से ड्रग्स खरीदने वालों की जानकारी जुटा रही है।