वडोदरा में कोरोना संक्रमण से दो मरीजों की मौत
वडोदरा जिला व शहर में कोरोना संक्रमण के 421 मरीज, कोरोना से अब तक ३० की मौत

वडोदरा. वडोदरा शहर में कोरोना संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गई। वहीं वडोदरा शहर एवं जिले में मरने वालों की संख्या 30 तक पहुंच गई। इसके साथ ही अब तक शहर एवं जिला में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 421 पर पहुंच गई।
वडोदरा शहर के नागरवाडा इलाके में अब तक कोरोना संक्रमण के 180 पॉजिटिव मामले दर्ज हुए हैं। वहीं वडोदरा के पाणीगेट में अब तक 40 कोरोना पॉजिटिव मरीज दर्ज हुए। यह इलाका कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बन चुका है। वहीं मंगलवार को पाणीगेट इलाके में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पाणीगेट, वाडी और सिटी पुलिस में लगातार कोरोना पॉजिटि के मामले बढऩे से इन इलाकों को सील कर दिया गया है।
प्रवासी श्रमिकों का हुआ मेडिकल चेकअप
रोजगार के लिए वडोदरा शहर एवं जिले में रहने वाले प्रवासी श्रमिक लॉकडाउन में फंसे हैं। इसके चलते शहर के सीमावर्ती इलाके नंदेसरी गांव और आसपास श्रमिकों को उनके गांव भेजने की कवायद चल रही है। इसके चलते मंगलवार को नंदेसरी ग्राम पंचायत एवं सांकरदा स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 181 लोगों की चिकित्सा जांच की।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज