अहमदाबाद

पक्षी का शिकार करने के आरोप में दो जनों को पकड़ा

हथियार जब्त
 

अहमदाबादDec 08, 2020 / 11:55 pm

Rajesh Bhatnagar

पक्षी का शिकार करने के आरोप में दो जनों को पकड़ा

भुज/गांधीधाम. कच्छ जिले में भुज व नखत्राणा तहसीलों के बीच स्थित छारी ढंढ रक्षित वन क्षेत्र में कुंज पक्षी का शिकार करने के आरोप में दो जनों वन विभाग की टीम ने रविवार को पकड़ा किया है।
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर छारी ढंढ रक्षित वन क्षेत्र में पहुंची वन विभाग की टीम ने भुज के दो जनों को पकडक़र कुंज पक्षी के दो शव जब्त किए। उनके पास से देशी बंदुक, छुरा-चाकू मिलने पर जब्त किए गए। दोनों जने शिकार के बाद फरार हो रहे थे लेकिन बाइक फिसलने के कारण गिरने पर घायल हो गए।
दोनों ने आरोप लगाया कि वन विभाग के वाहन की टक्कर से बाइक से गिर गए। दोनों को भुज के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस बीच, नखत्राणा पश्चिम रेंज के रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर उत्तमकुमार मोरी ने भुज के ईजाज मेमण व जावेद गगडा के विरुद्ध निरोणा थाने में मामला दर्ज करवाया। उप निरीक्षक डी.ए. झाला ने जांच शुरू की है।

Hindi News / Ahmedabad / पक्षी का शिकार करने के आरोप में दो जनों को पकड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.