script

कंफर्म रेल टिकट के झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले शिकंजे में

locationअहमदाबादPublished: Jan 24, 2019 10:01:19 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

 पहले भी यात्रियों को बना चुके हैं निशाना

RPF

कंफर्म रेल टिकट के झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले शिकंजे में

अहमदाबाद. कंफर्म रेलवे टिकट दिलाने का झांसा देकर रेलयात्रियों से धोखाधड़ी करने वाले दो व्यक्तियों को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने अहमदाबाद स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।
आरपीएफ- अहमदाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त सरफराज अहमद ने रेलवे स्टेशन व रेल परिसर में होने वाले अपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने के आदेश दिए हैं। इसके मद्देनजर आरपीएफ- अहमदाबाद के थाना निरीक्षक ग्रेसियस फर्नांडीज के मार्गदर्शन से हेड कांस्टेबल मदनलाल और कांस्टेबल रितेश शुक्ला प्लेटफार्म नंबर चार पर गश्त लगा रहे थे। इसी बीच एक यात्री उनके पास आया है उनको बताया कि दो व्यक्ति उससे मिले थे और जोधपुर के लिए रेलवे मेल कोच में कंफर्म टिकट दिलाने का वादा किया। इसके लिए उन लोगों ने उस यात्री से चार हजार रुपए मिले। बाद में दोनों व्यक्ति उनके पास एक काला बैग छोड़ गया और कहा कि बैग में 50 हजार रुपए हैं उनको सुरक्षित तरीके से रखना। वे टिकट लेकर आते हैं, लेकिन वे नहीं लौटे। बाद में आरपीएफ जवानों ने दोनों व्यक्तियों की जांच शुरू की, जांच के दौरान दोनों ही व्यक्ति अहमदाबाद स्टेशन पर एस्केलेटर के निकट से पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों में रविन्द्र कुमार शर्मा (50) और अमरजीतसिंह कपूर (54) थे। आरोपियों ने कबूल किया कि वे पहले भी ऐसी धोखाधड़ी को अंजाम दे चुके हैं। कार्रवाई के बाद आरपीएफ टीम ने आरोपियों को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को सौंप दिया ।

ट्रेंडिंग वीडियो