अहमदाबाद

बिस्टल वाटर प्लांट की दो यूनिट सील

जांच के दौरान उत्पादन केंद्रों में गंदगी नजर आने पर

अहमदाबादSep 18, 2018 / 11:09 pm

Rajesh Bhatnagar

बिस्टल वाटर प्लांट की दो यूनिट सील

राजकोट. शहर में पैकेज्ड ड्रिकिंग वाटर की यूनिट में जांच के दौरान उत्पादन केंद्रों में गंदगी नजर आने पर महानगर पालिका की ओर से दो यूनिट सील की गई हैं।
उप स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.पी. राठोड के अनुसार गोंडल रोड पर महादेववाडी क्षेत्र में मेक्स बेवरेजेज नामक पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर ब्रांड बिस्टर का उत्पादन करने वाली यूनिट में 20 लीटर पानी के केन व महादेववाडी मेन रोड पर बिस्टर पानी की पैक्ड बोतल का उत्पादन करने वाली यूनिट में मंगलवार को जांच की गई।
इस दौरान दोनों स्थानों पर गंदगी दिखाई दी। उत्पादन केंद्रों पर एफएसएसआई व बीआईएस के लाइसेंस व दोनों लाइसेंस के नियमों की पालना की अनिवार्यता के बावजूद दोनों यूनिटों में लाइसेंस व नियमों की पालना ना करने के कारण दोनों यूनिट सील कर दी गई।
आरटीओ में कर चोरी घोटाला : भुज के आरटीओ आयुक्त का तबादला
गांधीधाम. कच्छ जिले में भुज स्थित आरटीओ कार्यालय में कर चोरी घोटाले में धीमी जांच के कारण सरकार की ओर से आरटीओ आयुक्त का तबादला किया गया है।
सूत्रों के अनुसार भुज के आरटीओ कार्यालय में 297 वाहनों का कर चुकाए बिना ही पंजीकरण करने का कर घोटाला उजागर होने के बाद विभागीय जांच में धीमी गति के चलते आरटीओ आयुक्त आर.एम. जादव का तबादला किया गया है। उन्हें सेटलमेंट कमीश्नर एंड डायरेक्टर ऑफ लैंड रेकार्ड के पद पर नियुक्त किया गया है। उनके स्थान पर अब तक खेल व युवा सांस्कृतिक विभाग के सचिव पर पर नियुक्त रहे वी.पी. पटेल का तबादला आरटीओ आयुक्त के पद पर किया गया है।
गौरतलब है कि, भुज के आरटीओ कार्यालय में हुए कर घोटाले के बाद पुलिस की ओर से आरटीओ आयुक्त से अनेक जानकारियां मांगी गई थीं। इनमें आरटीओ कार्यालय के क्लर्क का चोरी हुआ आईडी पासवर्ड का उपयोग जिस कंप्यूटर में किया गया, उसका आईपी एड्रेस मांगा गया, यह जानकारी लंबे समय से पुलिस को उपलब्ध नहीं करवाई गई। इसके अलावा विभागीय कार्रवाई में भी आरटीओ आयुक्त जादव की ओर से ढिलाई बरते जाने के कारण सरकार की ओर से उनका तबादला किया गया है।

Home / Ahmedabad / बिस्टल वाटर प्लांट की दो यूनिट सील

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.