Jamnagar News बाल विवाह रुकवाकर किशोरी को विकास गृह भेजा जामनगर. शहर के समीप हापा के लालवाड़ी क्षेत्र में महिला हेल्पलाइन टीम व समाज सुरक्षा विभाग के स्टाफ ने बाल विवाह रुकवाकर किशोरी को विकास गृह भिजवाया।
हापा के लालवाड़ी क्षेत्र में एक परिवार की ओर से 14 वर्ष की किशोरी का बाल विवाह 22 वर्ष के युवक के साथ करवाने की सूचना मिलने पर महिला हेल्पलाइन 181 अभयम की टीम मौके पर पहुंची। किशोरी के परिजनों को समझाने के बाद चाइल्ड लाइन 1098 की टीम को सूचना दी गई।
समाज सुरक्षाा अधिकारी डॉ. प्रार्थना शेरशिया, जिला बाल सुरक्षा अधिकारी ज्योत्सना हरण, समाज सुरक्षा कार्यालय का स्टाफ मौके पर पहुंचा। किशोरी व युवक का विवाह रुकवाकर किशोरी की आयु विवाह के लायक होने पर उसका विवाह कराने के बारे में परिजनों को समझाया गया। दोनों के परिजनों को समझाने के बाद किशोरी को विकास गृह भिजवाया गया।
हापा के लालवाड़ी क्षेत्र में एक परिवार की ओर से 14 वर्ष की किशोरी का बाल विवाह 22 वर्ष के युवक के साथ करवाने की सूचना मिलने पर महिला हेल्पलाइन 181 अभयम की टीम मौके पर पहुंची। किशोरी के परिजनों को समझाने के बाद चाइल्ड लाइन 1098 की टीम को सूचना दी गई।
समाज सुरक्षाा अधिकारी डॉ. प्रार्थना शेरशिया, जिला बाल सुरक्षा अधिकारी ज्योत्सना हरण, समाज सुरक्षा कार्यालय का स्टाफ मौके पर पहुंचा। किशोरी व युवक का विवाह रुकवाकर किशोरी की आयु विवाह के लायक होने पर उसका विवाह कराने के बारे में परिजनों को समझाया गया। दोनों के परिजनों को समझाने के बाद किशोरी को विकास गृह भिजवाया गया।
Jamnagar News चोरी का आरोपी गिरफ्तार, सामान बरामद जामनगर. शहर के वॉम्बे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से कंप्यूटर का सामान चुराने के आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस टीम ने चोरी का सामान बरामद किया है।
वाम्बे आवास क्षेत्र स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के दरवाजे का नकुचा तोडक़र कंप्यूटर का सामान चुराने का मामला सिटी सी डिविजन थाने में दर्ज करवाया गया। थाने की टीम ने गायत्री नगर क्षेत्र निवासी ईश्वर वाघेला को पकडक़र पूछताछ के दौरान कंप्यूटर का सामान बरामद कर उसे गिरफ्तार किया।
वाम्बे आवास क्षेत्र स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के दरवाजे का नकुचा तोडक़र कंप्यूटर का सामान चुराने का मामला सिटी सी डिविजन थाने में दर्ज करवाया गया। थाने की टीम ने गायत्री नगर क्षेत्र निवासी ईश्वर वाघेला को पकडक़र पूछताछ के दौरान कंप्यूटर का सामान बरामद कर उसे गिरफ्तार किया।