अहमदाबादPublished: Dec 29, 2022 10:45:04 pm
nagendra singh rathore
UAPA section imposed on 10 Pakistanis arrested with heroin-weapons
-आरोपियों का 12 दिन का रिमांड मंजूर, अहमदाबाद लाए गए आरोपी
-तीन दिन पूर्व भारतीय जल सीमा से अल सोहली बोट की थी जब्त
-कोस्ट गार्ड व गुजरात एटीएस ने किया था संयुक्त अभियान
जामनगर/अहमदाबाद. भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) और गुजरात के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की ओर से सोमवार सुबह भारतीय जल सीमा में पाकिस्तानी बोट अल सोहेली से हथियार व हेरोइन के साथ गिरफ्तार 10 पाकिस्तानी नागरिकों पर गुजरात एटीएस ने गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की धाराओं में भी प्राथमिकी दर्ज की है। यह पहली बार है जब सीमा पार से आने वाली पाकिस्तानी बोट से न सिर्फ 280 करोड़ की 40 किलोग्राम हेरोइन बल्कि 6 इटालियन बनावट की सेमी ऑटोमेटिक पिस्तोल, 12 भरी हुई मैग्जीन कि जिसमें 120 कारतूस थे उन्हे जब्त किया गया है।
एटीएस के डीआईजी दीपेन भद्रन ने बताया कि पहली बार है जब ड्रग्स के साथ हथियारों को भी भारत में भेजने की कोशिश की गई। हालांकि हमारी सतर्कता के चलते हमने उसे विफल कर दिया। इस मामले को एटीएस ने काफी गंभीरता से लिया है। इसे देखते हुए आरोपियों पर नारकोटिक्स एक्ट के साथ यूएपीए एक्ट की धाराओं में भी प्राथमिकी दर्ज की है।
आरोपियों को बुधवार देर रात ओखा स्थित अदालत के जज के आवास पर पेश किया गया। अदालत ने सभी 10 आरोपियों को 12 दिन (10 जनवरी तक) के पुलिस रिमांड पर सौंपा है।