विदेश मंत्रालय-दूतावास को दी जानकारी: भट्ट वडोदरा की सांसद रंजनबेन भट्ट ने बताया कि वडोदरा के चार विद्यार्थी यूक्रेन में फंसे हैं। ये सभी गुरुवार को दिल्ली लौटने वाले थे लेकिन हमले के चलते फ्लाइट रद्द कर दी गई। सभी को बस से वापस यूनिवर्सिटी ले जाया गया। विदेश मंत्रालय व दूतावास को इन चारों विद्यार्थियों के बारे में जानकारी दी गई है।
उधर यूक्रेन में फंसे गुजराती विद्यार्थियों को लेकर राज्य के प्रवक्ता मंत्री जीतू वाघाणी ने आश्वासन दिया कि केन्द्र सरकार के साथ-साथ यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास विद्यार्थियों के सुरक्षित वापस लौटाने के पूरे प्रयास में लगे हैं। अभिभावक केन्द्र सरकार पर भरोसा रखें। राज्य में एक कंट्रोल रूम भी प्रारंभ किया गया है। विद्यार्थियों को गुजरात लाने की कोशिश की जा रही है।