बनासकांठा के भी कई विद्यार्थी बॉर्डर पर फंसे पालनपुर. बनासकांठा जिले के 40 विद्यार्थी यूक्रेन के विभिन्न शहरों में फंसे हैं। जिला प्रशासन के अनुसार इन विद्यार्थियों में से 19 विद्यार्थी रोमानिया पहुंच गए हैं। जबकि 3 विद्यार्थी पोलैंड और 4 विद्यार्थी खारकीव में हैं। अन्य 11 विद्यार्थी अलग-अलग शहरों में सुरक्षित हैं। 3 विद्यार्थियों से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है।
जिला प्रशासन के अनुसार भारत सरकार सभी विद्यार्थियों को सुरक्षित वापस लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। रूस के हमले के बाद यूक्रेन तीन तरफ से घिर गया है। राजधानी कीव का हवाईअड्डा समेत यूक्रेन के परमाणु प्लांट पर रूस के कब्जे के बाद स्थिति भयावह हो चुकी है। इसकी खबर से सभी परिजनों की चिंता बढ़ी हुई है। सभी अपने बच्चों के शीघ्र सुरक्षित वापसी की बाट जोह रहे हैं। जनप्रतिनिधियों के माध्यम से केन्द्र सरकार से लगातार सम्पर्क कर गुहार लगाई जा रही है। बताया गया कि बनासकांठा जिले के सभी 40 विद्यार्थियों को सुरक्षित वापस लाने के लिए प्रशासन यूक्रेन और पोलैंड के दूतावास से लगातार सम्पर्क में है।
