VIDEO : आईएआर में अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आगाज....??
अहमदाबादPublished: May 11, 2022 10:50:15 pm
under-19, cricket tournament, players, research, innovation: आठ दिनों तक होनेवाली टूर्नामेेन्ट 21 टीमें ने लिया भाग, उच्च शिक्षामंत्री डिंडोर ने खिलाडिय़ों का बढ़ाया उत्साह


आईएआर में अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आगाज....??
गांधीनगर. गांधीनगर स्थित Institute of advanced reseach, the university for innovation की ओर से राज्यस्तरीय under -19 cricket tournament का मंगलवार शाम प्रारंभ किया है। आठ दिनों तक होने वाली इस टूर्नामेन्ट का उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. कुबेर डिंडोर ने प्रारंभ किया। इस मौके पर यूनिवर्सिटी के इंचार्ज वाइस चांसलर डॉ. मनीष शर्मा, रजिस्ट्र्रार डॉ. मनीष परमार, इवेन्ट को-ऑर्डिनेटर अविनाश पटेल, डॉ. आलोक पंड्या, डॉ. धवल पटेल समेत गणमान्य मौजूद थे।