जंगल क्षेत्र में गांव में घनघोर अंधेेरे में पहुंचकर सौंपा परिजनों को नर्मदा जिले की देदियापाड़ा तहसील के घनघोर जंगल क्षेत्र में झरवाणी से आगे स्थित माथासर गांव में मध्यरात्रि में घनघोर अंधेेरे में पहुंचे। गांव के लोगों से मध्यरात्रि के बावजूद पूछताछ करने पर प्रसूता उसी गांव की होने का पता लगा। प्रसूता के पिता व परिजनों से मिलने पर संतोषजनक जवाब मिला। तब प्रसूता व नवजात बच्ची को सौंपकर आत्मसंतोष के साथ स्टाफ वडोदरा लौटा। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रंजनकृष्ण अय्यर ने संवेदनाभरा उपचार और देखरेख करने वाले विभाग के चिकित्सकों, भानुबेन, नर्सिंग व खिलखिलाहट के स्टाफ व की सेवा की सराहना की।