इससे पहले मेघवाल ने मेहसाणा जिले के कांसा गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और आयुष्मान भारत- हेल्थ एंड वेलनेस केन्द्र का दौरा किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आठ वर्ष के कार्यकाल के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए बहुत कार्य किया है। आयुष्मान भारत -जन स्वास्थ्य योजना की शुरुआत का लाभ देश के कई परिवार को मिल रहा है। इस अवसर पर उन्होंने कई मरीजों से सीधे तौर पर बात की और केन्द्र सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी की। इससे पूर्व उन्होंने जिले के पौराणिक नगरी वडनगर का भी दौरा कर विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।