scriptस्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखने पहुंचे केन्द्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह | Union Minister Radha Mohan Singh visited Statue of Unity | Patrika News

स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखने पहुंचे केन्द्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह

locationअहमदाबादPublished: Nov 25, 2018 10:02:53 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

-कच्चे केले से वेफर्स बनाने के केन्द्र का भी दौरा किया

Statue of unity, Radha Mohan Singh, Union Minister

स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखने पहुंचे केन्द्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह

अहमदाबाद. केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने रविवार को विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा-स्टेच्यू ऑफ यूनिटी-का दौरा किया। उन्होंने नर्मदा जिले में केवडिया कॉलोनी स्थित यूनिटी के पास वॉल ऑफ यूनिटी, वैली ऑफ फ्लावर्स, फूड कोर्ट, मेमोरियल विजीटर्स सेन्टर्स, सरदार सरोवर बांध सहित कई स्थलों का भी दौरा किया।
सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय एकता मजबूत करने में यह स्मारक अहम सिद्ध हो रहा है। यहां पर जिस तरह से लोग भारी संख्या में आ रहे हैं, उससे राष्ट्रीय एकता की भावना जरूर मजबूत होगी। यह सरदार के आदर्शों का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल बन गया है।
केन्द्रीय कृषि मंत्री ने सरदार सरोवर बांध के शीर्ष पर जाकर सरदार सरोवर के जल भंडार, संग्रह क्षमता व मुख्य नहर के माध्यम से नर्मदा जल की गुजरात व राजस्थान तक वितरण व्यवस्था की जानकारी के साथ भूगर्भ जल बिजली केन्द्र का दौरा कर नर्मदा योजना के तहत जल विद्युत उत्पादन क्षमता व इसके वितरण व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की।
केन्द्रीय मंत्री ने राजपीपला के निकट कच्चे केले के वेफर्स बनाने के केन्द्र का भी दौरा किया।

सैनिकों के लिए मैराथन

अहमदाबाद. भारतीय वायु सेना के दक्षिण पश्चिम वायु कमान (स्वैक) की ओर से रविवार को सैनिकों के लिए 21 किलोमीटर हाफ मैराथन (रन फॉर आवर सोल्जर्स) का शुभारंभ किया गया।
स्वैक के कमांडिंग-इन-चीफ एयर ऑफिसर एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा ने इस दौड़ को हरी झंडी दिखाई।
इससे पहले स्वैक के प्रशासनिक वरिष्ठ प्रभारी अधिकारी एयर वाइस मार्शल पी.ई. पतंगे ने 42 किलोमीटर मैराथन को हरी झंडी दिखाई। यह मैराथन भारतीय सशस्त्र सेनाओं की मदद को समर्पित थी।
मैराथन को चार संवर्गों में बांटा गया। इसमें 42 किलोमीटर मैराथन, 21 किलोमीटर हाफ मैराथन, 10 किलोग्राम टाइम्ड रन और 5 किलोमीटर ड्रीम रूम शामिल हैं।
यह मैराथन अहमदाबाद के पास शांतिग्राम की गलियों में आोयजित किया गया। इसमें 450 वायु योद्धाओं व उनके परिजनों ने हिस्सा लिया। इनमें सेना, बीएसएफ व सिविल क्षेत्रों के लोग शामिल थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो