Gujarat Hindi News : सरदार पटेल यूनिवर्सिटी : प्रो. निरंजन पटेल बने प्रभारी कुलपति
- कुलपति डॉ. शिरीष कुलकर्णी की नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट ने अयोग्य बताया
अहमदाबाद
Published: March 05, 2022 01:02:28 pm
आणंद. आणंद जिले के वल्लभ विद्यानगर स्थित सरदार पटेल (एसपी) यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. शिरीष कुलकर्णी की नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट से अयोग्य ठहराए जाने के बाद आट्र्स फैकल्टी के डीन डॉ. निरंजन पटेल को प्रभारी कुलपति नियुक्त किया गया है।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सिंडिकेट सदस्यों समेत विद्यार्थियों ने शुक्रवार को आतिशबाजी करते हुए विजयोत्सव मनाया और यूनिवसिर्टी के प्रांगण में स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा को गंगाजल और दूध से धो कर शुद्धिकरण किया।
यूनिवर्सिटी के कुलपति के तौर पर डॉ शिरीष कुलकर्णी की नियुक्ति 29 अगस्त 2019 को सरकार की अधिसूचना से से की गई थी। कुलपति पद के लिए डॉ कुलकर्णी की शैक्षणिक योग्यता नहीं होने की वजह से उनकी नियुक्ति तय वेतन 46 हजार रुपए पर की गई थी। इस नियुक्ति को गंभीरदार के गढवी ने हाईकोर्ट के समक्ष चुनौती दी थी। याचिका में कुलपति को मिलने वाली सभी सुविधाएं, वेतन समेत सभी निर्णय रद्द करने की मांग की गई थी। इसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था।
इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई। सुप्रीम कोर्ट ने 58 पेज के फैसले में रामलाल परीख कमेटी की 1993 की सिफारिश का उल्लेख किया। कोर्ट ने कहा कि यूनिवर्सिटी में प्रतिष्ठित और विशिष्ठ व्यक्तियों का कुलपति के तौर पर होना जरूरी है। इसलिए डॉ शिरीष कुलकर्णी की सरदार पटेल यूनिवर्सिटी में कुलपति के तौर पर की गई नियुक्ति को रद्द किया गया।
जेवर व मोबाइल फोन लूटने के दो आरोपी गिरफ्तार
शामलाजी. अरवल्ली जिले के मोडासा में बस स्टेंड क्षेत्र में जेवर व मोबाइल फोन लूटने के मामले में सलाट गिरोह के दो सदस्यों को मोडासा टाऊन थाने के स्टाफ ने गिरफ्तार किया है। राजस्थान के योगेश मीना को मोडासा बस स्टेंड पर बस का इंतजार करते समय एक लाख रुपए दिलाने का लालच देकर सोने के जेवर व मोबाइल फोन लूट लिया। बदले में एक लाख रुपए के नोट भरा पर्स दिया, पर्स खोलने पर कागज निकले। धोखाधड़ी के शिकार हुए योगेश ने मोडासा टाऊन थाने में मामला दर्ज करवाया। थाने के स्टाफ ने सलाट गिरोह के आरोपियों मोडासा शहर निवासी शंकर सलाट व हिम्मतनगर के पूनम सलाट को गिरफ्तार कर लूट के जेवर व मोबाइल फोन बरामद किया।

Gujarat Hindi News : सरदार पटेल यूनिवर्सिटी : प्रो. निरंजन पटेल बने प्रभारी कुलपति
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
