scriptUnjha के लिए दौड़ाई जाएंगी 400 से ज्यादा बसें | Unjha, ST buses, GSRTC, madhya gujarat, saurastra | Patrika News

Unjha के लिए दौड़ाई जाएंगी 400 से ज्यादा बसें

locationअहमदाबादPublished: Dec 13, 2019 10:25:21 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

Unjha, ST buses, GSRTC, madhya gujarat, saurastra, bus passengers

Unjha  के लिए दौड़ाई जाएंगी 400 से ज्यादा बसें

Unjha के लिए दौड़ाई जाएंगी 400 से ज्यादा बसें

अहमदाबाद. ऊंझा (Unjha) में उमिया माता मंदिर (Umiya mata mandir) में होने वाले लक्षचंडी महायज्ञ के लिए 400 से ज्यादा एसटी बसें (ST buses) दौड़ाई जाएंगी। इन बसों के लिए बस स्टैण्ड (bus stand) बनाए जाएंगे, जहां से यात्रियों को बस उपलब्ध होंगी। ऊंझा में 18 से 22 दिसम्बर तक श्री उमिया माता लक्षचंडी महायज्ञ होगा। इस महायज्ञ में गुजरातभर (Gujarat) से लोग भाग लेने आएंगे।
गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (GSRTC) -मेहसाणा विभाग के अनुसार बस स्टैण्ड संख्या एक केवलेश्वर मंदिर के पीछे (ऊंझा-ऐठौर रोड) से विसनगर, वीजापुर, हिम्मतनगर, ईडर, गोधरा और गांधीनगर जाने के लिए बसें उपलब्ध होंगी। वहीं वणागला रोड मलाई तालाब से (ऊंजा-खेरालू रोड से) पालनपुर, डीसा, भुज, पाटण, हीराज, समी, वनडगर, खेरालू, सतलासण की ओर जाने वाली बसें मिलेंगी। वहीं ऊंझा -मेहसाणा हाइवे (रिलायंस पम्प) से मेहसाणा, बेचराजी, कडी, कलोल, अहमदाबाद, दक्षिण गुजरात, मध्य गुजरात, और सौराष्ट्र की ओर की बसें मिलेंगी। ऊंझा में 18 से 22 दिसम्बर तक श्री उमिया माता लक्षचंडी महायज्ञ होगा। इस महायज्ञ में गुजरातभर (Gujarat) से लोग भाग लेने आएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो