scriptअनलॉक के पहले दिन अहमदाबाद में दिखी रौनक | Unlock 1.0, Ahmedabad city, people back to work, Shops open, Ahmedabad | Patrika News

अनलॉक के पहले दिन अहमदाबाद में दिखी रौनक

locationअहमदाबादPublished: Jun 02, 2020 12:02:37 am

Unlock 1.0, Ahmedabad city, people back to work, Shops open, Ahmedabad news, Covid 19

अनलॉक के पहले अहमदाबाद में दिखी रौनक

अनलॉक के पहले अहमदाबाद में दिखी रौनक

अहमदाबाद. कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन के खत्म होने के करीब 70 दिन बाद सोमवार को जब अनलॉक 1.० की शुरुआत हुई तो शहर फिर से पटरी पर लौटता नजर आया। बदला-बदला सा भी दिखा। क्योंकि कोरोना वायरस की दहशत कहो या फिर सतर्कता, लोग मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आए। शहर की ज्यादातर व्यवसायिक इकाइयों के सोमवार से खुलने से बाजार में भी रौनक दिखी।
अहमदाबाद शहर में अनलॉक के पहले चरण के पहले दिन ही सड़कों और बाजारों में चहल-पहल होने लगी है। ज्यादातर लोग मास्क पहनकर ही घरों से निकले।
सतर्कता से कोरोना के बीच रहना सीखना होगा
शहर में रहने वाले मिंताशु पटेल ने बताया कि अब कोरोना के साथ जीना सीखना होगा। जिससे घबराने की बजाए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। उनका कहना है कि कोरोना का कहर कब तक रहेगा इसका अंदाजा नहीं है और न ही यह पता कि वैक्सीन कब तक आएगी। जिससे सभी को चौकन्ना रहकर अपने काम में लगना चाहिए।
अनलॉक के पहले अहमदाबाद में दिखी रौनक
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो