scriptअसंगठित श्रमिकों की समस्याओं पर होगा मंथन | Unorgainsed labour's issue discuss in meeting | Patrika News
अहमदाबाद

असंगठित श्रमिकों की समस्याओं पर होगा मंथन

असंगठित श्रमिकों का सम्मेलन कल

अहमदाबादMar 02, 2019 / 11:19 pm

Pushpendra Rajput

Gujarat congress

असंगठित श्रमिकों की समस्याओं पर होगा मंथन

अहमदाबाद. असंगठित मजदूर कांग्रेस की ओर से सोमवार सुबह 11 बजे से मेमनगर स्थित लायन शरद मेहता पार्टी प्लॉट में असंगठित श्रमिकों का सम्मेलन होगा। गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर उपाध्यक्ष डॉ. जीतूभाई पटेल, इन्टक-गुजरात के अध्यक्ष नैषध देसाई, गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी मुख्य अतिथि होंगे।
असंगठित मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक पंजाबी के मुताबिक घरघाटी बांधकाम कामदार यूनियन- गुजरात इकाई ने 13 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं और महाशिवरात्रि को यूनियन 14वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इसके चलते यह कार्यक्रम हो रहा है। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद और गुजरात में रहने वाले राजस्थान के बनासकांठा, डुंगरपुर, उदयपुर, बांसवाडा, प्रतापगढ़ और गुजरात के दाहोद, पंचमहाल, बनासकांठा, साबरकांठा तता मध्य प्रदेश व बिहार के श्रमिक हैं, जो ठेके, प्लम्बर, घरों में फुटकर मजदूरी करने वाले, घरघाटी एवं कैटरिंग के श्रमिक के लिए यह यूनियन कार्य कर रहा है। घरघाटी एवं श्रमिकों के मुद्दे पर कार्यक्रम में चर्चा होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो