scriptUP police gets custody of Atiq Ahmed from Sabarmati Jail | Ahmedabad: माफिया डॉन अतीक अहमद को साबरमती जेल से लेकर रवाना हुई उत्तरप्रदेश पुलिस | Patrika News

Ahmedabad: माफिया डॉन अतीक अहमद को साबरमती जेल से लेकर रवाना हुई उत्तरप्रदेश पुलिस

locationअहमदाबादPublished: Mar 26, 2023 06:32:55 pm

UP police gets custody of Atiq Ahmed from Sabarmati Jail -उमेश पाल अपहरण मामले में आरोपी है अतीक, 28 मार्च को फैसला सुना सकती है अदालत-प्रयागराज कोर्ट का आदेश लेकर पहुंची प्रयागराज पुलिस की टीम

Ahmedabad: माफिया डॉन अतीक अहमद को साबरमती जेल से लेकर रवाना हुई उत्तरप्रदेश पुलिस
Ahmedabad: माफिया डॉन अतीक अहमद को साबरमती जेल से लेकर रवाना हुई उत्तरप्रदेश पुलिस

Ahmedabad. उत्तरप्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद को साबरमती सेंट्रल जेल से अपनी हिरासत में लेकर उत्तरप्रदेश के प्रयागराज की पुलिस उत्तरप्रदेश जाने के लिए रविवार शाम 5.45 बजे रवाना हुई। रविवार सुबह 9.30 से 10 बजे प्रयागराज पुलिस के 25-30 हथियारधारी जवानों, पुलिस अधिकारियों की टीम दो बड़ी बक्खतरबंद गाडि़यों व जीप के साथ साबरमती जेल पहुंची थी। उत्तरप्रदेश पुलिस की टीम उसे बक्खतरबंद गाड़ी में लेकर सड़क मार्ग से ही रवाना हुई है। ऐसे में अहमदाबाद से उत्तरप्रदेश के प्रयागराज तक का करीब 1200 किलोमीटर का सफर करीब 35 घंटे में पूरा होगा। अतीक अहमद जून 2019 से अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है। सुप्रीमकोर्ट के निर्देश पर उसे उत्तरप्रदेश से यहां साबरमती जेल की हाई सिक्योरिटी जेल में लाया गया था। यूं तो अतीक को पहले भी कई बार यहां से उत्तरप्रदेश ले जाया जा चुका है। अभी प्रयागराज पुलिस उसे वर्ष 2007 में प्रयागराज के धूमनगंज थाने में दर्ज उमेश पाल के अपहरण के मामले में लेने पहुंची थी। इस मामले में प्रयागराज कोर्ट फैसला सुना सकती है। अदालत ने इसके लिए 28 मार्च की तारीख तय की है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.